अनुशासन पर ध्यान दें विद्यार्थी, मोबाइल से दूर रहें

संत जॉन्स उच्च विद्यालय नवाटांड़ में शनिवार को बाल संसद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2025 9:57 PM

मांडर.

संत जॉन्स उच्च विद्यालय नवाटांड़ में शनिवार को बाल संसद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में बाल संसद के गांधी, बिरसा, नेहरू व सुभाष दल के नायक, नायिका और शिक्षा, सांस्कृतिक, अनुशासन, खेलकूद, पर्यावरण, स्वास्थ्य खेल तथा परिभ्रमण विभाग के चयनित मंत्री व उप मंत्रियों को शपथ दिलायी गयी. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख फिलिप सहाय एक्का ने बाल संसद के लिए चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई दी. कहा कि छात्र पढ़ाई-लिखाई के साथ अनुशासन पर ध्यान दें. मोबाइल के दुष्प्रभाव से बचें. प्रधानाध्यापक ब्रदर सुबोध कच्छप ने कहा की विद्यालय में बाल संसद का गठन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है. समारोह की शुरुआत झंडोत्तोलन कर की गयी. मौके पर ओम प्रकाश पाठक, अविनाश बाड़ा, अल्फोंस लकड़ा, मेबीस कुजूर, पी कुजूर, आनंद प्रकाश, ब्रदर बिपिन, सुजीत सहित अन्य उपस्थित थे.

मांडर 1, शपथ ग्रहण करते विद्यार्थी़

संत जॉन्स उवि नवाटांड़ में बाल संसद शपथ ग्रहण समारोहB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है