रांची संत जेवियर्स कॉलेज के स्टूडेंट्स सिक्किम हादसे के बाद सुरक्षित घर लौटे, अभिभावकों ने लगाए गले

सिक्किम टूर में गये रांची संत जेवियर्स कॉलेज के छात्रों की बस के एक्सीडेंट होने के बाद शनिवार को इनकी सकुशल वापसी हुई. इस दौरान जहां स्टूडेंट्स के अभिभावक बच्चों को गले लगाए, वहीं रांची यूनिवर्सिटी के कुलपति और कॉलेज के प्रिंसिपल न स्टूडेंट्स से हालचाल जाना. आठ छात्र अभी भी सिक्किम में इलाजरत हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2022 10:17 PM

Jharkhand News: सिक्किम (Sikkim) में गत 28 जून को हुई बस दुर्घटना (Bus Accident) में बाल-बाल बचे संत जेवियर्स कॉलेज (St. Xavier’s College) के बीएड फाइनल इयर (BEd final year) के स्टूडेंट्स शनिवार को सकुशल रांची लौटे. जब उनकी बस संत जेवियर्स कॉलेज परिसर पहुंची. यहां विद्यार्थियों के अभिभावक भी मौजूद थे. जैसे ही विद्यार्थी बस से उतरे, अभिभावकों ने उन्हें गले लगाया और उनकी सकुशल वापसी के लिए ईश्वर को धन्यवाद दिया.

सकुशल वापसी पर ईश्वर को दिया धन्यवाद

बस में 53 विद्यार्थियों के अलावा विभागाध्यक्ष फादर फ्लोरेंस पूर्ति और टूर गाइड विकास एक्का भी सवार थे. विद्यार्थियों और शिक्षकों का स्वागत करने के लिए रांची यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा, संत जेवियर्स कॉलेज के प्राचार्य फादर नबोर लकड़ा, रेक्टर फादर एलेक्स एक्का और कॉलेज के अन्य शिक्षक पहुंचे हुए थे. उन्होंने विद्यार्थियों से उनका हालचाल जाना और घटना की जानकारी ली. कुलपति और कॉलेज के प्रिंसिपल ने स्टूडेंट्स को हर संभव स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया. रेक्टर फादर एलेक्स एक्का ने बच्चों के सुरक्षित लौटने पर ईश्वर से प्रार्थना की और धन्यवाद दिया.

आठ स्टूडेंट्स अब भी इलाजरत, दो आइसीयू में

विद्यार्थियों ने बताया कि आठ दिन के टूर से वापसी के दौरान बस सिक्किम-गैंगटॉक मेन रोड में दुर्घटना का शिकार हो गयी थी. टूर में गये आठ विद्यार्थी (एक छात्र और सात छात्राएं) अब भी सिक्किम के टाडौंग स्थित सेंट्रल रेफरल हॉस्पिटल में इलाजरत हैं. दो छात्राएं अनुपमा टोप्पो और निधी तिग्गा आइसीयू में है. वहीं, रोज कुजूर की कान में गंभीर चोट लगी है. इसके अलावा अंशु माला कुजूर, ऋतु प्रिया, नूतल तिर्की और सुनित कुल्लू इलाजरत हैं. देखरेख के लिए विद्यार्थियों के अभिभावक सिक्किम पहुंच चुके हैं.

Also Read: सस्ते दर पर खाद और बीज देने के नाम पर कोडरमा में ठगी, करीब 100 लोगों से करोड़ों की राशि लेकर हुआ फरार

सिक्किम सरकार ने किया हर संभव सहयोग

बीएड के विभागाध्यक्ष फादर फ्लोरेंस कुजूर ने बताया कि घटना के बाद सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने अस्पताल पहुंचे थे. इसके अलावा सिक्किम के राजनीतिक सचिव जेकब कैलिंग नियमित विभिन्न जरूरतों की जानकारी लेकर उचित व्यवस्था मुहैया करा रहे थे. सिक्किम सरकार ने ही विद्यार्थियों के रांची लौटने के लिए बस की व्यवस्था की थी.

घायल छात्रों की जुबानी

सिक्किम से सकुशल लौटे सिप्रियन कुल्लू ने कहा कि दुर्घटना के समय अगर बस ड्राइवर ने सूझ-बूझ नहीं दिखायी होती, तो हम में से कोई नहीं बचता. बस पलटने से सिर और हाथ में चोट लगी है. घर लौटकर संतुष्टि मिली. वहीं, छात्रा शिला कुमारी ने कहा कि यह ट्रिप जीवन भर सबक के रूप में याद रहेगी. दुर्घटना के समय बस के बीच वाले हिस्से में बैठी हुई थी. हादसे में पैर और कमर में चोट लगी है. माहौल काफी डरावना था.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version