नशा मुक्ति अभियान को लेकर छात्रों ने बनाये पोस्टर

नशा मुक्ति को लेकर सामलौंग स्थित आसीसी स्कूल में विशेष अभियान चलाया गया.

By SATYAPRAKASH PATHAK | June 23, 2025 10:44 PM

नामकुम. डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय के नेतृत्व में नशा मुक्ति को लेकर सामलौंग स्थित आसीसी स्कूल में विशेष अभियान चलाया गया. डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा नशा केवल शरीर ही नहीं, एक परिवार, एक भविष्य और एक समाज को भी खत्म कर देता है. युवाओं को नशे से खुद को बचाना व दूसरों को भी जागरूक करना होगा. नामकुम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने कहा कि अगर किसी दोस्त या आस-पास के व्यक्ति में नशे की लत दिखे तो डरें नहीं, उसकी मदद करें व उसकी सही जानकारी पुलिस या परिजनों को दें. यह जिम्मेदारी हम सबकी है. स्कूल की प्राचार्या सिस्टर मिंज, शिक्षकों, एसआई जयदेव कुमार सारक, स्कूल प्रबंधन का सहयोग रहा. छात्रों अभियान को लेकर प्रेरणादायक स्लोगन और पोस्टर बनाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है