Education News : गोवा से आये विद्यार्थियों ने देखी झारखंड की कला-संस्कृति
एकेडमिक और कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत गोवा विवि से आये विद्यार्थी व शिक्षक का दल सोमवार को झारखंड की कला एवं संस्कृति से परिचित हुए. वहीं रांची विवि के हिंदी व अंग्रेजी विभागों का भ्रमण भी किया.
रांची (विशेष संवाददाता). एकेडमिक और कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत गोवा विवि से आये विद्यार्थी व शिक्षक का दल सोमवार को झारखंड की कला एवं संस्कृति से परिचित हुए. वहीं रांची विवि के हिंदी व अंग्रेजी विभागों का भ्रमण भी किया. गोवा विवि दर्शनशास्त्र विभाग के शिक्षक डॉ वाल्टर मेनेजेस के नेतृत्व में भी आये विद्यार्थी व शिक्षक को मोरहाबादी स्थित बेसिक साइंस परिसर में झारखंड की परंपरा के अनुसार गीत संगीत नृत्य से स्वागत किया गया.
आइक्यूएसी कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित कार्यक्रम में कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने टीम के सदस्यों को शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर डिप्टी डायरेक्टर डॉ स्मृति सिंह ने कहा कि हमारा झारखंड बहुत ही सुंदर और कला संस्कृति का धनी राज्य है. रांची विवि सबसे पुराना विवि है, जिसकी प्रतिष्ठित एकेडमिक संस्कृति है. डीएसडब्ल्यू डॉ एसके साहु कहा कि झारखंड की कला-संस्कृति व परंपरा के विशेष महत्व रहा है. इसलिए आपलोग इसे नजदीक से देखें व समझें. डॉ बीके सिन्हा ने कहा कि गोवा की मेहमानबाजी बहुत अच्छी है और हम चाहेंगे कि आप सभी झारखंड की मेहमान बाजी को भी देखें और महसूस करें. एनएसस के को-ऑर्डिनेटर डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि भले देश बड़ा है, भिन्न-भिन्न संस्कृतियां हैं, लेकिन हम सबों में बहुत समानतायें भी हैं. मानवीकी डीन डॉ अर्चना दूबे ने झारखंड आने पर सबों का आभार जताया.गोवा की टीम को रांची विवि की शॉर्ट फिल्म दिखायी
गोवा की टीम को रांची विवि आइक्वेसी द्वारा तैयार विवि की शॉर्ट फिल्म दिखायी गयी. जबकि गोवा से आये चिन्मय मधु ने भी गोवा विवि पर तैयार शार्ट फिल्म दिखाया. इस अवसर पर परिचर्चा का भी आयोजन किया गया. टीम के सभी सदस्य हेरिटेज टूर के तहत रॉक गार्डेन, टैगोर हिल, ट्राइबल रिसर्च इंस्टीट्यूट एवं म्यूजियम, राजभवन, नक्षत्र वन, हाइकोर्ट, जेएससीए स्टेडियम, धुर्वा डैम तथा विधान सभा भवन देखा. इस अवसर पर डॉ जीसी झा, सुमित डे, दीपाली डुंगडुंग, विवेक दास, मनीष कुमार, फरहान, बिपुल नायक सहित सभी डीन व विभागाध्यक्ष उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
