दीपावली पर पटाखा बेचने-छोड़ने के लिये सख्त गाइडलाइन

दीपावली पर आग से होने वाली संभावित दुर्घटनाओं और आपातकालीन स्थिति से बचाव को लेकर जिला प्रशासन ने पटाखा विक्रेताओं और आम नागरिकों के लिए सख्त निर्देश जारी किये हैं.

By PRAVEEN | October 19, 2025 12:31 AM

रांची. दीपावली पर आग से होने वाली संभावित दुर्घटनाओं और आपातकालीन स्थिति से बचाव को लेकर जिला प्रशासन ने पटाखा विक्रेताओं और आम नागरिकों के लिए सख्त निर्देश जारी किये हैं. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जो भी पटाखा विक्रेता इन निर्देशों का पालन नहीं करेंगे, उन पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. साथ ही आम लोगों से भी अपील की गयी है कि वे सुरक्षा मानकों का पालन करें. किसी भी आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर जारी किये गये हैं. आम नागरिक 0651-2215855 और मोबाइल नंबर 8987790664, 7667985619 व 7070440888 पर संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है