ट्रेन के ईंजन से टकराया पत्थर, दुर्घटनाग्रस्त होने से बची ट्रेन
मुरी रांची रेल खंड पर किता स्टेशन पर रांची को ओर जा रही पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गयी.
सिल्ली. मुरी-रांची रेल खंड पर किता स्टेशन पर रांची को ओर जा रही पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गयी. बुधवार को जब ट्रेन पूरी रफ्तार से गुजर रही थी, तो स्टेशन पर ही किमी संख्या 376/07 से 11 के बीच एक बड़ा सा पत्थर ट्रेन के इंजन से टकरा गया. पत्थर इतना बड़ा था कि ट्रेन के इंजन के आगे पटरी के ऊपर वाले लोहे का गार्ड क्षतिग्रस्त हो गया. घटना दोपहर 12.52 बजे हुई. घटना के बाद ड्राइवर ने ट्रेन रोक कर स्टेशन को मेमो दिया, बाद में 13 बज कर 14 मिनट पर ट्रेन रांची के लिए रवाना हुई. मुरी आरपीएफ थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि पत्थर कैसे टकराया यह पता नहीं चल पाया है. इसकी जांच की जा रही है. आशंका जतायी जा रही है कि रेलवे लाइन के बगल में पहाड़ है वहीं से गिर गया होगा. ज्ञात हो कि इसी लाइन से सटी एक लाइन का निर्माण का भी काम चल रहा है. इस क्रम में भी बड़े-बड़े पत्थरों की कटाई हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
