Sports : सिल्ली स्टेडियम को लेकर खेल विभाग गंभीर

स्टेडियम मैनेजर की जल्द होगी नियुक्ति

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2025 1:04 AM

स्टेडियम मैनेजर की जल्द होगी नियुक्ति खाली पड़ी दुकानों का होगा टेंडर खेल संवाददाता, रांची सिल्ली स्टेडियम में अधूरे पड़े कार्यों को खेल विभाग काफी गंभीरता से लिया है. खेल विभाग स्टेडियम में हुए निर्माणकार्य की अद्यतन स्थिति पर ग्रामीण कार्य विभाग से रिपोर्ट मांगेगा. साथ ही निर्माणकार्य में हुए विलंब का कारण भी पूछेगा. जानकारी के मुताबिक जल्द ही सिल्ली में स्टेडियम मैनेजर की भी नियुक्ति की जायेगी. फिलहाल, सिल्ली के तीरंदाजी कोच शिशिर को स्टेडियम मैनेजर का प्रभार सौंपा गया है. इस संबंध में खेल निदेशालय द्वारा आवश्यक तैयारी भी की जा रही है. वहां वर्षों से बन कर तैयार 25 दुकानों का भी जल्द ही टेंडर जारी कर दिया जायेगा. टेंडर की शर्त पूरी करनेवाले को दुकान सौंपे जायेंगे. प्रभात खबर ने सिल्ली स्टेडियम की बदहाली पर रिपोर्ट प्रकाशित की थी. जिसके बाद खेल विभाग हरकत में आया है. इस संबंध में खेल निदेशक संदीप कुमार ने बताया कि रांची जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं. बताया गया सिल्ली स्टेडियम से संबंधित एक विस्तृत डेवलपमेंट रिपोर्ट भी तैयार कर विभाग को भेजा जायेगा. रांची डीएसओ को सिल्ली में सिथेंटिक ट्रैक की स्थिति पर भी रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है