Ranchi News : एसएसपी ने कांके थाना प्रभारी को हटाया
चेन छिनतई की नहीं दी थी जानकारी
रांची. कांके थाना प्रभारी के पद से इंस्पेक्टर सुशील कुमार को डीआइजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने हटा दिया है. तमाड़ अंचल में इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थापित प्रकाश रंजक को कांके थाना का नया थाना प्रभारी बनाया गया है. वहीं पुलिस लाइन में पदस्थापना की प्रतीक्षा कर रहे इंस्पेक्टर रणविजय शर्मा को तमाड़ अंचल का नया इंस्पेक्टर बनाया गया है. इससे संबंधित आदेश रविवार को जारी कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार कांके के पूर्व थाना प्रभारी सुशील कुमार द्वारा विगत दिनों घटित चेन छिनतई की दो घटनाओं की सूचना सीनियर पुलिस अधिकारियों को नहीं दी गयी थी. पुलिस अधिकारियों के अनुसार उनका व्यवहार भी आम लोगों के साथ ठीक नहीं था. वह मीटिंग में भी देर से पहुंचते थे. मीटिंग में दिये गये टास्क को भी वह समय पर पूरा नहीं करते थे. इस वजह से उन्हें कांके थाना प्रभारी के पद से हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
