Jharkhand News: 11 नवंबर को झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र, स्थानीयता विधेयक पारित कराएगी सरकार

मुख्यमंत्री सचिवालय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगामी कार्यक्रमों की सूची जारी की है. इसके तहत दो नवंबर से 15 नवंबर, 2022 तक के विभिन्न कार्यक्रमों में सीएम की उपस्थिति रहेगी. आगामी 11 नवंबर को झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है.

By Samir Ranjan | November 2, 2022 4:45 PM

Jharkhand News: आगामी 11 नवंबर, 2022 को झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. इस सत्र में 1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति संबंध विधेयक को पारित कराया जाएगा. साथ ही झारखंड में पदों एवं सेवाओं की रिक्तियों में आरक्षण वृद्धि पर जोर दिया जाएगा. इस सत्र में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उपस्थित रहेंगे. राज्य की जनता की समस्याओं के निष्पादन के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आगामी 15 नवंबर, 2022 तक के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने संबंधी शेड्यूल जारी हुआ है. इसके लिए मुख्यमंत्री सचिवालय ने मुख्यमंत्री के आगामी कार्यक्रमों की सूची जारी की है.

आगामी 15 नवंबर, 2022 तक का सीएम का शेड्यूल जारी

सीएम हेमंत के शेड्यूल के अनुसार, दो नवंबर को साहिबगंज में ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद आगामी तीन नवंबर को रायपुर में आयोजित आदिवासी नृत्य महोत्सव में उपस्थित होकर आदिवासी परंपराओं को प्रोत्साहित करेंगे. वहीं, चार से सात नवंबर तक क्रमशः पलामू, रामगढ़ और जमशेदपुर में आयोजित ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में भाग लेंगे.

आठ नवंबर को बोकारो में अंतरराष्ट्रीय सरना महासम्मेलन

आठ नवंबर को बोकारो के लुगुबुरू घंटाबाड़ी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सरना महासम्मेलन में शामिल होंगे. वहीं, नौ नवंबर को पाकुड़ में आयोजित ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके ‘द्वार कार्यक्रम के दौरान दुमका की मसलिया सिंचाई परियोजना का शिलान्यास करेंगे. 10 नवंबर को कैबिनेट की बैठक में सीएम शामिल होंगे.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे साहेबगंज, 104 करोड़ 81 लाख की योजना का किया शिलान्यास व उद्घाटन

झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल होंगे सीएम

11 नवंबर को झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में सीएम शामिल होंगे. इस सत्र में 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति विधेयक को सदन से पारित कराने का सरकार का प्रयास होगा. वहीं, 12 नवंबर को सरायकेला-खरसावां में आयोजित ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में भाग लेंगे. 14 नवंबर को स्थापना दिवस समारोह की समीक्षा की जाएगी और 15 नवंबर, 2022 को राज्य स्थापना दिवस समारोह में उपस्थित रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version