जवान के घर में लगायी आग, सामान जले

थाना क्षेत्र के पाली ग्राम निवासी सुरेश कुमार साहू, पत्नी शांति कुमारी के घर में 21 अक्तूबर की रात गांव के ही एक बदमाश ने आग लगा दी.

By CHANDRASHEKHAR UPADHEY | October 23, 2025 9:10 PM

रातू.

थाना क्षेत्र के पाली ग्राम निवासी सुरेश कुमार साहू, पत्नी शांति कुमारी के घर में 21 अक्तूबर की रात गांव के ही एक बदमाश ने आग लगा दी. जिससे घर का सामान जलकर राख हो गया. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मामले को लेकर पीड़िता ने रातू थाना में कमलेश गोप पर आग लगाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. आग से घर का पलंग, चौकी, कपड़ा, कुर्सी आदि सामान जल कर राख हो गये. पीड़िता ने कहा कि आरोपी ने लकड़ी का मशाल बनाकर दरवाजे के नीचे से घर के अंदर आग लगा दी. पीड़िता के पति सुरेश कुमार साहू असम राइफल्स में हवलदार हैं. जानकारी के अनुसार विगत 15 अक्तूबर 2024 को भी आरोपी ने उन पर जानलेवा हमला किया था, जो मामला लंबित है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है