Ranchi News : सोहराई जतरा में पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे 25 गांवों के लोग

हेहल सरना समिति की ओर से बुधवार को सोहराई जतरा महोत्सव 2025 का आयोजन किया गया.

By Manoj Kumar Lal | October 22, 2025 7:58 PM

समाज की एकजुटता से ही विकास संभव : संजय सेठ

रांची. हेहल सरना समिति की ओर से बुधवार को सोहराई जतरा महोत्सव 2025 का आयोजन किया गया. यहां हेहल जतरा मैदान में आयोजित महोत्सव में 25 गांवों के आदिवासी समाज के लोग पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए. पारंपरिक तरीके से पूजा-पाठ किया. पाहन ने विधि-विधान के साथ पूजन कार्यक्रम कराया. शाम होते ही कई इलाकों की भीड़ उमड़ी. मेला का भी आयोजन किया गया. यहां बड़ी संख्या में स्टॉल लगाये गये थे. दिन से लेकर रात तक यहां कार्यक्रम चलता रहा. इस दौरान समाज के लोग गाजे-बाजे के साथ नृत्य करते रहे. रात में ऑरकेस्ट्रा का भी आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ उपस्थित हुए. उन्होंने कहा कि जतरा का आयोजन आदिवासी समाज के लोगों को एकजुट करता है. इस तरह समाज के लोगों के जुटने से ही विकास संभव है. उन्होंने कहा कि हम सब एकजुट रहें, तो समाज, राज्य व देश का विकास होगा. उन्होंने कहा कि हम हमेशा आपलागों के साथ हैं. श्री सेठ ने जतरा स्थल पर खूंटा आदि तैयार कराने का आश्वासन दिया. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जतरा आदिवासियों को जोड़ने का एक सशक्त माध्यम है. हर साल इसका आयोजन होना चाहिए. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि हम हर स्तर पर आपकी मदद को तैयार हैं. मौके पर समिति के अध्यक्ष अजीत कच्छप, कार्यकारी अध्यक्ष सुकरा तिर्की, महासचिव दिनेश तिर्की, सुधीर तिर्की, प्रेम प्रकाश तिर्की, धरमचंद उरांव, विजय तिर्की, विरु तिर्की, सुचित उरांव, पंकज कच्छप, झिबरा बेक, रंजीत तिर्की आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है