Jharkhand News : झारखंड में सांप काटने से 3 लोगों की मौत, 2 की हालत नाजुक, ऐसे बच सकती है जान

Jharkhand News : झारखंड के गुमला, सिमडेगा व सरायकेला में सर्पदंश (सांप काटने से) से तीन लोगों की मौत हो गयी है. दो लोगों की हालत नाजुक है. इलाज कराने के बजाय झाड़-फूंक के चक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी है. झाड़-फूंक के चक्कर में पड़ने की जगह तत्काल अस्पताल पहुंचें. इससे मरीज की जान बच सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2022 10:36 PM

Jharkhand News : झारखंड के गुमला, सिमडेगा व सरायकेला में सर्पदंश (सांप काटने से) से तीन लोगों की मौत हो गयी है. दो लोगों की हालत नाजुक है. इलाज कराने के बजाय झाड़-फूंक के चक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी है, जबकि इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गयी. झाड़-फूंक के चक्कर में पड़ने की जगह तत्काल अस्पताल पहुंचें. इससे मरीज की जान बच सकती है.

गुमला में एक की मौत, दो की हालत गंभीर

गुमला प्रखंड के दो गांवों में तीन लोगों को सांप ने डंस लिया. जिसमें पिता-पुत्र व एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं. सांप डंसने से पुत्र की मौत हो गयी, जबकि पिता की स्थिति गंभीर है. अस्पताल में इलाज चल रहा है. एक अन्य युवक भी सांप डंसने के बाद गंभीर हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पहली घटना गुमला प्रखंड के वृंदा भंडारटोली गांव की है. जमीन पर सोये बेटे व पिता को देर रात एक विषैला सांप ने डंस लिया. सांप डंसने के बाद परिजन उन्हें झाड़ फूंक कराने घाघरा ले गये. जहां इलाज में देर होने के कारण सात वर्षीय बालक शिवम कुमार सिंह की मौत हो गयी. पिता बहुरा सिंह (35) को बाद में अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां स्थिति गंभीर बनी हुई है. दूसरी घटना गुमला प्रखंड के डुमरडीह पंचायत स्थित हुरहुरिया गांव की है. स्व रोपना कुजूर के 35 वर्षीय पुत्र जगेश्वर कुजूर को एक जहरीले सांप ने डंस लिया. सदर अस्पताल गुमला लाया गया, जहां तुरंत इलाज कर जगेश्वर की जान बचायी गयी, लेकिन अभी भी उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE : सरायकेला में सर्पदंश से एक महिला की मौत, एमजीएम में चल रहा था इलाज

सिमडेगा में एक बच्चे की मौत

सिमडेगा के जलडेगा प्रखंड के आदिवासी इलाके में एक बार फिर से सर्पदंश पीड़ित लड़के की मौत झाड़-फूंक के चक्कर में हो गयी. घटना प्रखंड के ओडगा ओपी थाना क्षेत्र की पतिअंबा पंचायत के खरवागाढ़ा नायक टोली की है. 12 वर्षीय संजू नायक (पिता बुदरू नायक) अपने घर में सोया था. इसी बीच रविवार अहले सुबह उसे जहरीले सांप ने हाथ की उंगली में काट लिया. इससे वह असहनीय दर्द से चीखने लगा. तत्काल अस्पताल ले जाने की बजाय झाड़ फूंक कराया जाने लगा. संजू की हालत बिगड़ती चली गई. अस्पताल में संजू ने दम तोड़ दिया. बीडीओ विजय राजेश बरला तथा सीओ खगेन महतो ने प्रखंड के ग्रामीणों से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति को सांप डंस ले, तो वे तत्काल अस्पताल में इलाज के लिये जायें. झाड-फूंक एवं अंधविश्वास में नहीं रहें.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड के जंगल में बीमार हाथी ने तोड़ा दम, काट ले गए दोनों दांत, देखता रह गया वन विभाग

इलाज के दौरान महिला की मौत

सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ थाना अंतर्गत हुटुप गांव में सर्पदंश से 24 वर्षीया महिला प्रथमी टुडू की मौत हो गई. घटना शनिवार देर रात की है. मिली जानकारी के अनुसार प्रथमी टुडू अपने घर में खटिया पर सोयी हुई थी. सोने के दौरान उसे एक जहरीला सांप ने काट लिया. उसके परिजन को सांप काटने की जानकारी होने पर उसे जमशेदपुर के मानगो स्थित गुरुनानक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई.

Also Read: हावड़ा कोर्ट : झारखंड कांग्रेस के 3 MLA समेत 5 आरोपी 10 दिनों की पुलिस हिरासत में, CID को जांच का जिम्मा

रिपोर्ट : गुमला (दुर्जय पासवान), सिमडेगा (रविकांत साहू), सरायकेला (हिमांशु गोप)

Next Article

Exit mobile version