Ranchi News : विभागीय कार्रवाई के बाद बर्खास्त होंगे आइआरबी के छह जवान
सीजीएल परीक्षा धन उगाही केस
रांची. सीसीजीएल परीक्षा पेपर लीक के नाम पर धन उगाही करने वाले गिरोह में शामिल आइआरबी के छह जवान अब विभागीय कार्रवाई और जांच पूरी होने के बाद बर्खास्त होंगे. इनके खिलाफ विभागीय जांच और कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. पुलिस मुख्यालय के स्तर से जवानों की बर्खास्तगी को लेकर की गयी अनुशंसा की समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया है. जिन जवानों की बर्खास्तगी की अनुशंसा की गयी है, उनमें आइआरबी मुख्यालय आठ गोड्डा में पदस्थापित रहा जवान औरंगाबाद जिला के ओबरा थाना क्षेत्र निवासी कुंदन कुमार, गिरिडीह के धनवार थाना क्षेत्र निवासी रोबिन कुमार, कोडरमा जिला के सतगावां थाना क्षेत्र निवासी अखिलेश कुमार, चतरा के हंटरगंज थाना क्षेत्र निवासी गौरव कुमार और गिरिडीह के गावां थाना क्षेत्र निवासी अभिलाष कुमार शामिल हैं. सभी आइआरबी आठ गोड्डा के जवान थे. परीक्षा में गड़बड़ी की जांच को लेकर गठित एसआइटी की जांच में उक्त जवानों की भूमिका सामने आ चुकी है. जिसके बाद उन्हें एसआइटी ने 25 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था. जेल भेजने के बाद उन्हें निलंबित करने की दिशा में भी कार्रवाई की जा चुकी है. इस केस में गोड्डा में पदस्थापित एक अन्य जवान की भूमिका भी सामने आयी है. यह खुद भी सीजीएल परीक्षा में शामिल हुआ और पास हो गया था. एसआइटी ने इसकी तलाश में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी भी की. लेकिन वह फरार चल रहा है. उक्त जवान को भी निलंबित करने की दिशा में कार्रवाई की जा चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
