काली पूजा समिति गठित, मनोज विश्वकर्मा बने अध्यक्ष

सार्वजिक काली पूजा समिति राधिका मैदान सिल्ली कि एक बैठक रविवार कि रात में की गयी.

By VISHNU GIRI | October 13, 2025 6:30 PM

सिल्ली.सार्वजिक काली पूजा समिति राधिका मैदान सिल्ली कि एक बैठक रविवार कि रात में की गयी. जिसमें काली पूजा धूमधाम से मनाने एवं पूजा के दूसरे दिन दोपहर में भंडारे का आयोजन का निर्णय लिया गया. इस दौरान पूजा समिति का पुनर्गठन किया गया. इसमें प्रेमलता साहू को मुख्य संरक्षक, धीरेन्द्र प्रसाद साहू, भागवत सोनार एवं भादुरी गोराई को संरक्षक, मनोज विश्वकर्मा को अध्यक्ष, सुनील सोनार एवं हरेंद्र गोराई को उपाध्यक्ष, सुभ्रदीप सेनगुप्ता (टीपू) को सचिव, सुजीत सोनार एवं भोला गोराई को सह सचिव, रमेश गोराई को कोषाध्यक्ष, बाप्पी विश्वकर्मा को उप कोषाध्यक्ष बनाया गया. इसके अलावा सलाहकार समिति में महावीर, किशोरी, रमेश, संदीप, धीररज, लखन, गौतम, देवव्रत, चन्दन आदि शामिल हैं. पूजा के लिए एक सजावट कमेटी का चयन किया गया. जिसमें कुंदन गोराई, शुभम चंद, तनोज, प्रिंस, सुदीप, संजय, अमन, मोहित, नील, शिवम, मुकेश, सोनू, सुखदेव, सुजल, गणेश, राजा, मिंटू, चंदन, दीपक, समीर, रमन, कार्तिक आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है