ranchi news : चल श्याम धणी के द्वार रंगीला फागुण आया है…भजनों से गूंज उठा रांची का श्री श्याम मंदिर
ranchi news : चल श्याम धणी के द्वार रंगीला फागुण आया है...सहित अन्य भजनों से अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर गूंज रहा था.
रांची. चल श्याम धणी के द्वार रंगीला फागुण आया है…सहित अन्य भजनों से अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर गूंज रहा था. श्री श्याम मंडल की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फागुण सतरंगी महोत्सव के दूसरे दिन काफी संख्या में भक्त बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने आये थे. महोत्सव को लेकर पूरे मंदिर को सजाया-संवारा गया है. वहीं एकादशी का विशेष शृंगार देखते ही बन रहा था. रात्रि नौ बजे मंडल के अध्यक्ष ने भक्तों का स्वागत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
श्री श्याम प्रभु को खीर चूरमा व छप्पन भोग निवेदित किया गया
इस अवसर पर 21वें बसंतोत्सव भजन पुस्तिका का विमोचन वन बंधु परिषद के अध्यक्ष रमेश धरणीधरका द्वारा किया गया. श्री श्याम प्रभु के जयकारे के बीच ज्योत प्रज्वलित कर श्री श्याम प्रभु को प्रिय खीर चूरमा व छप्पन भोग निवेदित किया गया. सर्वप्रथम मंडल के सदस्यों द्वारा गणेश वंदना के साथ संगीतमय संकीर्तन प्रारंभ किया गया. जब-जब मुझको श्याम तेरी दरकार पड़ी तू नीले चढ़ कर आया लेकर मोर छड़ी…, होली आयी-होली आयी, श्याम तेरे भक्तों में मस्ती छायी…, मांगा है मैंने श्याम से वरदान एक ही, तेरी कृपा बनी रहे, जब तक है जिंदगी…सहित अन्य भजन गाकर भक्त दरबार में थिरक रहे थे. वहीं फूलों संग होली खेलकर भावविभोर हो रहे थे. रात्रि एक बजे प्रसाद वितरण व महाआरती के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ. महोत्सव को सफल बनाने में धीरज बंका, नितेश केजरीवाल, महेश शर्मा, अजय साबू, नितेश लाखोटिया, राजेश सारस्वत, प्रियांश पोद्दार, अमित जालान, अरुण धनुका, गोविंद सारस्वत सहित अन्य का सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
