श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव आज

श्री शिव मंदिर प्रांगण कांके चौक में रविवार को श्री श्री जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2025 10:14 PM

कांके.

श्री शिव मंदिर प्रांगण कांके चौक में रविवार को श्री श्री जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. महोत्सव में मुख्य अतिथि वरीय भाजपा नेता स्वामी देवेंद्र प्रकाश, राइडर सिक्योरिटी के निदेशक अरुण कुमार सिन्हा व उदय पासवान विशिष्ट अतिथि होंगे. शाम पांच बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा. सात बजे से 51 फीट ऊंची दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता होगी. रात्रि आठ बजे से आरंभ होकर पूरी रात दो गोला मुकाबला में गोरखपुर उत्तर प्रदेश की गायिका निर्मला यादव व औरंगाबाद बिहार के गायक सृजानंद पांडेय शामिल होंगे. महोत्सव के सफल आयोजन के लिए कमेटी गठित की गयी. अध्यक्ष राजकिशोर वर्मा, संस्थापक अर्जुन यादव और विष्णु यादव, मुख्य संरक्षक पंकज सिंह, सचिव अरविंद राय, संरक्षक शशि यादव, जितेंद्र, मुकेश यादव, जगरनाथ यादव, उपाध्यक्ष चंद्र यादव, सीताराम यादव, अमित यादव, तरुण वर्मा, विल्सन गुड़िया व प्रदीप यादव बनाये गये हैं.

दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता होग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है