सरफराज हत्याकांड में शूटर गिरफ्तार

पीएलएफआइ के पूर्व उग्रवादी सरफराज की हत्या मामले में पुलिस ने डीजे नामक मुख्य शूटर को गिरफ्तार किया है. वहीं, घटना के समय मौजूद दो अन्य युवकों की तलाश में छापेमारी जारी है. मिली जानकारी के अनुसार सरफराज ने डीजे को 70000 रुपये दिये थे, लेकिन वह पैसा लौटाने को तैयार नहीं था. सोमवार की शाम घटनास्थल पर डीजे भी मृतक के साथ गांजा पी रहा था. दोनों में पहले से दोस्ती भी थी.

By Prabhat Khabar | May 20, 2020 2:25 AM

रांची : पीएलएफआइ के पूर्व उग्रवादी सरफराज की हत्या मामले में पुलिस ने डीजे नामक मुख्य शूटर को गिरफ्तार किया है. वहीं, घटना के समय मौजूद दो अन्य युवकों की तलाश में छापेमारी जारी है. मिली जानकारी के अनुसार सरफराज ने डीजे को 70000 रुपये दिये थे, लेकिन वह पैसा लौटाने को तैयार नहीं था. सोमवार की शाम घटनास्थल पर डीजे भी मृतक के साथ गांजा पी रहा था. दोनों में पहले से दोस्ती भी थी.

इसी बीच पैसा मांगने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और डीजे ने सरफराज के सिर में गोली मार दी थी. उसे रिम्स में भर्ती कराया गया था. जहां मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. डीजे इस्लाम नगर का रहने वाला है. उल्लेखनीय है कि सोमवार की शाम लालपुर थाना क्षेत्र के कुम्हार टोली में सरफराज को गोली मारी गयी थी. वह मूल रूप से गुमला के सिसई का रहनेवाला था. वह पूर्व में भी जेल जा चुका है. वर्तमान में रमजान कॉलोनी में किराये के मकान में रहता था.

Next Article

Exit mobile version