झारखंड : 17 दिसंबर से बंद हो जायेगी शहनाई, एक माह बाद शुरू होगा लग्न

17 जुलाई को हरि शयनी एकादशी है, जिस दिन भगवान विष्णु क्षीरसागर में विश्राम करने चले जायेंगे. इस कारण चार माह तक वैवाहिक कार्यक्रम नहीं होंगे. वहीं मैथिली पंचांग के अनुसार 15 दिसंबर से शहनाई नहीं बजेगी. जनवरी में 17 तारीख से लग्न शुरू होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2023 1:54 AM

रांची : 17 दिसंबर से शहनाई बंद हो जायेगी. वाराणसी पंचांग के अनुसार 16 दिसंबर की रात 1:01 से खरमास लग जायेगा, जो 15 जनवरी को समाप्त होगा. इसके बाद 17 जनवरी से शादी-विवाह के शुभ मुहूर्त शुरू होंगे. 12 मार्च तक शहनाई बजेगी. इसके बाद लग्न समाप्त हो जायेगा, क्योंकि 14 मार्च से खरमास लग जायेगा. इस बार 29 अप्रैल से शुक्र अस्त होने के कारण वैवाहिक लग्न बंद हो जायेंगे. छह मई से तीन जून तक गुरु अस्त रहेंगे. इन सभी कारणों से लग्न नहीं हैं. जुलाई में कुछ दिन शुभ मुहूर्त बन रहे हैं. वाराणसी पंचांग के अनुसार इस माह 09, 12, 13 और 15 तारीख को शहनाई गूंजेगी. 17 जुलाई को हरि शयनी एकादशी है, जिस दिन भगवान विष्णु क्षीरसागर में विश्राम करने चले जायेंगे. इस कारण चार माह तक वैवाहिक कार्यक्रम नहीं होंगे. वहीं मैथिली पंचांग के अनुसार 15 दिसंबर से शहनाई नहीं बजेगी. जनवरी में 17 तारीख से लग्न शुरू होगा.


वाराणसी पंचांग के अनुसार लग्न

जनवरी : 17, 18, 20, 21, 22, 27, 29, 30, 31.

फरवरी : 01, 02, 03, 04, 05, 06, 07, 08, 12, 13, 14, 17, 18, 19, 24, 25, 26, 27.

मार्च : 01, 02, 03, 04, 05, 06, 07, 11, 12.

अप्रैल : 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25 .

जुलाई : 09, 12, 13, 15

नवंबर : 17, 22, 23, 24 और 25.

दिसंबर : 02, 03, 09, 10, 11, 13, 15.

मैथिली पंचांग के अनुसार लग्न

जनवरी : 17, 18, 21, 22, 31

फरवरी : 15, 18, 19, 25, 26, 28

मार्च : 03, 04, 06, 07, 08, 10, 11

अप्रैल :18, 19, 21, 25, 26, 28

जुलाई : 10, 11, 12

नवंबर : 18, 22, 25, 27

दिसंबर : 01, 02, 05, 06, 11

Also Read: रांची : वर्ष 2022 में झारखंड की 184 नाबालिग सहित 1298 महिलाओं से दुष्कर्म