Ranchi News : सीयूजे के सात विद्यार्थियों का सैमसंग एसडीएस में चयन

चयनित विद्यार्थी कोरियन भाषा विभाग के हैं

By SUNIL PRASAD | June 1, 2025 7:06 PM

रांची. केंद्रीय विवि, झारखंड (सीयूजे) के कोरियन भाषा विभाग के सात विद्यार्थियों का चयन सैमसंग एसडीएस के पेड-इंटर्नशिप सह पूर्णकालिक नौकरी के लिए हुआ है. कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास ने अपने हाल ही में सफल दक्षिण कोरिया दौरे के बाद विभाग के विद्यार्थियों के सैमसंग में चयन पर हर्ष जताते हुए चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी है. कंपनी द्वारा द्वितीय चरण में सात और विद्यार्थियों के साक्षात्कार और चयन की प्रक्रिया चल रही है. प्लेसमेंट अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि सैमसंग के इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को दो महीने के लिए पेड इंटर्नशिप कराया जायेगा. जिसके बाद उन्हें पूर्णकालिक तौर पर नौकरी भी दी जायेगी. जिन विद्यार्थियों का चयन हुआ है, उनमें कोमल कुमारी, पूर्णिमा कुमारी, सृष्टि विश्वकर्मा, स्वाति कुमारी, अमृता कैथरीना तिर्की, शिवांगी कुमारी और श्रुति कुमारी शामिल हैं. विभागाध्यक्ष प्रो रविंद्रनाथ सरमा ने भी विभाग के प्राध्यापकों और विद्यार्थियों को बधाई दी है. शशि मिश्र ने बताया कि सैमसंग एसडीएस कंपनी लिमिटेड (पूर्व में सैमसंग डेटा सिस्टम) सैमसंग समूह की सहायक कंपनी के रूप में 1985 में स्थापित हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है