सिल्ली में वरिष्ठ नागरिक संघ की बैठक

सिल्ली स्थित सुंदर कुंज लाॅज में रविवार को वरिष्ठ नागरिक संघ की एक बैठक राधेश्याम साहु की अध्यक्षता में की गयी.

By VISHNU GIRI | September 21, 2025 7:41 PM

सिल्ली. सिल्ली स्थित सुंदर कुंज लाॅज में रविवार को वरिष्ठ नागरिक संघ की एक बैठक राधेश्याम साहु की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में संघ की मजबूती को लेकर चर्चा की गयी. सर्वसम्मति से भागवत सोनार को मीडिया प्रभारी का कार्य भार सौंपा गया. बैठक में संघ ने सदस्यों ने पूरे झारखंड राज्य में सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया. सदस्यता शुल्क भी अनिर्धारित किया गया. इस मौके पर सुशील कोइरी, शोभीराम महली, भुनेश्वर प्रसाद साहु, विश्वनाथ महतो, हरी नाथ स्वांसी, गुहीराम मोदक, कार्तिक मांझी, रघुनाथ महतो, बंशी धर गोस्वामी, हेमन्त कुमार सिंह, नागेन्द्र नाथ गोस्वामी, हरिशंकर महतो, त्रिलोचन प्रसाद साहु आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है