रांची के मोरहाबादी में एक्सपो उत्सव का दूसरा दिन आज, लगाये गये हैं 325 स्टॉल, खरीदारी के साथ करें मस्ती

रांची के मोरहाबादी में एक्सपो उत्सव का आयोजन गुरूवार को ही शुरु हो गया था. आज एक्सपो उत्सव (EXPO Utsav 2022) का दूसरा दिन है. यह उत्सव पांच दिनों तक यानी कि 28 नवंबर तक चलेगा. एक्सपो उत्सव में 325 स्टॉल लगाये गये हैं. जहां खरीदारी के साथ-साथ मस्ती भी कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2022 12:24 PM

Ranchi News: जूनियर चेंबर इंटरनेशनल (जेसीआइ), रांची के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय एक्सपो उत्सव (EXPO Utsav 2022) गुरुवार से मोरहाबादी मैदान में शुरू हो गया है. एक्सपो में खरीदारी के साथ मस्ती का पूरा इंतजाम किया गया है. प्रवेश करने के बाद क्यूआर कोड स्कैन करते ही सभी स्टॉल की जानकारी मिल रही है. खास बात यह है कि एक्सपो के आठ हैंगर में देश-विदेश के कुल 325 स्टॉल लगाये गये हैं. शाम में फैशन शो का आयोजन किया गया.

बच्चों के मनोरंजन के लिए लगे 15 प्रकार के झूले

हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन होगा. बच्चों के मनोरंजन के लिए 15 प्रकार के झूले लगाये गये हैं. उद्घाटन कार्यक्रम में जेसीआइ रांची के अध्यक्ष सौरव साह, सचिव प्रतीक जैन, उपाध्यक्ष अरविंद राजगढ़िया, चीफ कोऑर्डिनेटर अभिषेक केडिया, गौरव अग्रवाल, तरुण अग्रवाल, सन्नी केडिया, राहुल टिबड़ेवाल, जेसीआइ महिला विंग की अध्यक्ष शीतल शर्मा, झारखंड चेंबर के अध्यक्ष किशोर मंत्री, झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ के अध्यक्ष विक्रम खेतावत, प्रवीण लोहिया, आनंद धानुका, मंजीत जाजोदिया, सिद्धार्थ चौधरी, संकेत सरावगी आदि उपस्थित थे.

Also Read: रांची के मोरहाबादी मैदान में हुआ एक्सपो उत्सव 2022 का आगाज, राज्यपाल ने कही ये बात
EXPO बना Wi-Fi zone

डिजिटल इंडिया को ध्यान में रखते हुए पूरे एक्सपो को वाइ-फाइ जोन बनाया गया है, ताकि कोई भी परेशानी न हो. मेला परिसर में नये उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए स्टार्ट अप जोन बनाया गया है. वहीं, महिला उद्यमियों के लिए पिंक हैंगर, रियल इस्टेट का अपना घर हैंगर, ब्रिस्टो कैफे, फनगोला, फूड कोर्ट, फर्नीचर जोन, ऑटो जोन सहित प्रीमियम हैंगर है. मेला में हर प्रकार के सामान मिल रहे हैं. अफगानिस्तान के ड्राइ फ्रूट्स से लेकर थाइलैंड का गारमेंट तक उपलब्ध हैं. वही, दोपहिया से लेकर चारपहिया वाहनों की पूरी रेंज उपलब्ध है. इसके अलावा, घर सजाने से लेकर खाने-पीने के कई आइटम उपलब्ध हैं.

हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम

मनोरंजन के लिए यहां हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. शुक्रवार को एक्सपो ट्रेजर हंट, डॉग शो एवं एक्सपो सिल्वर तंबोला का आयोजन होगा. कार्यक्रम दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा. वहीं, शनिवार को सुबह 11:30 बजे से हेल्दी बेबी शो और शाम चार बजे से वॉयस ऑफ एक्सपो का आयोजन किया गया है. जबकि, रविवार को सुबह 11 बजे से पेंटिंग, फैंसी ड्रेस व नृत्य प्रतियोगिता होगी.

बालू से बनायी गणेश जी की प्रतिमा

एक्सपो उत्सव (EXPO Utsav 2022) में बालू से बनायी गयी गणेश जी की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. जो भी लोग आ रहे हैं, एक बार इसका दीदार जरूर कर रहे हैं. पुरी के सैंड आर्टिस्ट ने इसे बनाया है. इसमें जेसीआइ एक्सपो भी लिखा है. हर दिन बालू से अलग-अलग प्रतिमा बनायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version