Sports : आरएसए किड्स टाइटंस व सुपरजायंट्स के बीच फाइनल आज
आरएसए प्रीमियर लीग
रांची. आरएसए किड्स टाइटंस और आरएसए किड्स सुपरजायंट्स की टीमें अंडर-11 आरएसए प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंच गयी हैं. दोनों के बीच बुधवार को खिताबी मुकाबला खेला जायेगा. मंगलवार को खेले गये मैच में टाइटंस ने रॉयल को आठ विकेट से हराया. रॉयल ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 54 रन ही बना सकी. विशाल कुमार ने सबसे अधिक 25 रन बनाये. टाइटंस की ओर से कुमार वैभव ने दो, तल्हा ने तीन, जबकि मूसा और माज ने एक-एक विकेट लिये. जवाब में टाइटंस ने 7.4 ओवर में एक विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया. अयांश ने नाबाद 29 व उत्कर्ष ने नाबाद 11 रन बनाये. रॉयल की ओर से निशात अफ्जा ने दो विकेट लिये. टाइटंस के कुमार वैभव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
