खाते से 1.31 करोड़ रुपये निकासी करने के आरोपी को जेल
अनगड़ा वनढीपा निवासी संध्या देवी ने जोन्हा निवासी सुरेश प्रजापति पर 1.31 करोड़ रुपये निकासी कर हड़पने का आरोप लगाया है.
प्रतिनिधि, अनगड़ा. अनगड़ा वनढीपा निवासी संध्या देवी ने जोन्हा निवासी सुरेश प्रजापति पर 1.31 करोड़ रुपये निकासी कर हड़पने का आरोप लगाया है. मामले में संध्या देवी ने थाने में सुरेश प्रजापति के खिलाफ एक अगस्त 2023 को नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने जांच में आरोप सही पायी, इसके बाद शनिवार को आरोपी सुरेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार 27 जनवरी 2021 को अनगड़ा मौजा के खाता नंबर 123, प्लॉट नंबर 3348 और 3349, कुल रकबा दो एकड़ 33 डिसमिल जमीन को बालाजी कंपनी के बरियातु रांची निवासी वेंकट रमण, अंशुल आनंद और अविनाश चंद्रा को सुरेश प्रजापति व अन्य व्यक्ति के माध्यम से बेची थी. इसके एवज में संध्या देवी व उसके पति पुशुवा मुंडा के संयुक्त खाते (एचडीएफसी बैंक कांटा टोली चौक रांची शाखा) में एक करोड़ 32 लाख रुपये कंपनी ने जमा किया था. उक्त बैंक में खाता आरोपित सुरेश के माध्यम से खोला गया था. सुरेश ने खाता में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराया था. इसके बाद सुरेश ने एक और खाता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अनगड़ा में यह कह कर खुलवाया कि यहां पैसा को ट्रांसफर किया जायेगा. पैसा ट्रांसफर कराने के नाम पर आरोपी जून 2021 से जुलाई 2022 तक कई बार चेक में संयुक्त हस्ताक्षर कर पैसे की निकासी करता रहा. इधर 27 नवंबर 2022 को पुशुवा मुंडा की मौत हो गयी. 23 जुलाई 2023 को एचडीएफसी बैंक के खाते में मात्र 2999 रुपये शेष बताया गया. इधर सेंट्रल बैंक में भी पैसे नहीं थे, संध्या ने आरोप लगाया था कि सुरेश प्रजापति व उसके सहयोगी ने उनके खाते से 1.31 करोड़ रुपये निकाल कर हड़प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
