Ranchi News : रोटरी क्लब ने लगाया नि:शुल्क शिविर

30 बच्चियों को लगा एचपीवी का टीका

By SUNIL PRASAD | April 2, 2025 12:25 AM

रांची. रोटरी क्लब ऑफ रांची ने एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) टीकाकरण शिविर लगाया. जिसमें नौ से 14 वर्ष की 30 बच्चियों को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा विकसित सेरवावैक का पहला डोज दिया गया. दूसरा डोज छह महीने के बाद दिया जायेगा. रोटरी क्लब ऑफ रांची के अध्यक्ष रोटेरियन गौरव बागरॉय ने कहा कि इस वर्ष संस्था अपनी स्थापना का 70वां वर्ष पूरा कर रही है. क्लब ने रांची जिला को एचपीवी मुक्त बनाने का संकल्प लिया है. इसी के तहत टीकाकरण अभियान चलाकर बच्चियों को दोनों डोज निःशुल्क दिया जा रहा है. सीमित वैक्सीन उपलब्धता के कारण टीकाकरण पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जा रहा है.

टीकाकरण क्यों जरूरी

गर्भाशय ग्रीवा कैंसर महिलाओं में होने वाले घातक कैंसरों में से एक है, जिसका मुख्य कारण एचपीवी संक्रमण है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) भी इस टीकाकरण को आवश्यक मानता है. क्योंकि यह कम उम्र में अधिक प्रभावी होता है और भविष्य में संक्रमण का खतरा कम कर देता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है