Ranchi News : न्यूरोलॉजी ओपीडी में मिली गंदगी, सफाई एजेंसी को ब्लैकलिस्ट करने का निर्देश

निदेशक ने न्यूरोलॉजी ओपीडी व मेडिसिन वार्ड का किया निरीक्षण. अधिकारियों को सफाई एजेंसी से पूछताछ कर कार्रवाई करने का आदेश दिया.

By RAJIV KUMAR | April 10, 2025 12:10 AM

रांची. रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार ने बुधवार को के न्यूरोलॉजी ओपीडी व मेडिसिन वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान कई जगह गंदगी मिलने पर उन्होंने नाराजगी जतायी. साथ ही अधिकारियों को सफाई एजेंसी से पूछताछ कर कार्रवाई करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि कई बार निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में गंदगी पायी गयी है. इसको लेकर एजेंसी को आगाह भी किया गया है. इसके बावजूद एजेंसी पर कोई असर नहीं पड़ता है. निदेशक ने सफाई एजेंसी को ब्लैकलिस्ट करने का भी आदेश दिया है.

जंग लगी टेबल देख नाराज हुए निदेशक

मेडिसिन वार्ड के निरीक्षण के दौरान निदेशक ने पाया कि मरीजों के पास रखे टेबल में जंग लगी है. पूछताछ करने पर अधिकारियों ने बताया कि टेंडर की प्रक्रिया चल रही है. इस पर निदेशक ने तत्काल टेबल की खरीदारी करने का निर्देश दिया है.

रिम्स में पार्किंग के नाम पर हो रही अवैध वसूली

रांची.

रिम्स में पार्किंग के लिए अभी निविदा की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन वाहन खड़ा करने के नाम पर लोगों से अवैध तरीके से पैसे की वसूली हो रही है. पार्किंग की पर्ची जारी कर बाइक से 10, टैंपो से 20 और कार से 30 रुपये लिये जा रहे हैं. पर्ची में यह भी लिखा है कि रात में यह राशि दोगुनी हो जायेगी. हालांकि, रिम्स प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि अभी निविदा की प्रक्रिया ही चल रही है. वाहन पार्क करने के लिए वर्तमान में कोई शुल्क नहीं लगता है. पार्किंग के नाम पर अगर कोई शुल्क ले रहा है, तो वह गलत है. इसकी शिकायत आम गार्ड या प्रबंधन से करें. ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है