18 साल से कम व 60 साल से अधिक उम्र के लोग नहीं देखे सकेंगे झारखंड में गणतंत्र दिवस की परेड, गाइडलाइन जारी

कोरोना के कारण इस बार 18 से कम व 60 साल से अधिक उम्र के लोग गणतंत्र दिवस की परेड नहीं देख सकेंगे. राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश में इनकी उपस्थिति पर रोक लगा दी गयी है. साथ ही साथ पार्किंग की व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा गया है.

By Prabhat Khabar | January 12, 2022 12:39 PM

Jharkhand News, Ranchi News रांची : कोरोना के मद्देनजर 18 से कम व 60 साल से अधिक उम्र के लोग इस बार गणतंत्र दिवस पर होनेवाले परेड व झांकी नहीं देख सकेंगे. राज्य सरकार की ओर से प्राप्त दिशा-निर्देश के अनुसार, समारोह में इनकी उपस्थिति पर रोक लगायी गयी है. मंगलवार को समारोह की तैयारियों को लेकर डीसी छवि रंजन की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक हुई.

बैठक में डीसी ने अधिकारियों को समारोह की तैयारी कोरोना गाइडलाइंस के अनुरूप करने का निर्देश दिया. बैठक में पीएचइडी के अभियंताओं को वीआइपी टॉयलेट की व्यवस्था करने और पथ निर्माण प्रमंडल को मोरहाबादी की ओर आनेवाली सड़कों की मरम्मत करने का आदेश दिया गया है. वहीं, भवन प्रमंडल के अभियंताओं को आगंतुकों के लिए गैलरी, आयोजन स्थल पर बैरिकेडिंग, स्टेज व साउंड बॉक्स के लिए टावर का निर्माण करने का निर्देश दिया गया.

वाहनों की पार्किंग के लिए जगह चिह्नित करें :

मोरहाबादी मैदान में आनेवाले गणमान्य लोगों के वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया गया. डीसी ने कहा कि संपर्क मार्गों में यातायात पुलिसकर्मियों की नियुक्ति एवं ट्रैफिक रूट बनाकर समाचार पत्रों में प्रकाशित करायें. सिविल सर्जन को मेडिकल कैंप लगाने व नगर निगम को मैदान के चारों ओर साफ-सफाई कराने का आदेश दिया़ गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की जायेगी.

Posted by : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version