सिल्ली में पूजा समिति का पुनर्गठन, तरणी सेन बने अध्यक्ष
सिल्ली महावीर चौक स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार देर शाम को दुर्गा पूजा समिति की बैठक अशोक चौधरी की अध्यक्षता में हुई.
सिल्ली. सिल्ली महावीर चौक स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार देर शाम को दुर्गा पूजा समिति की बैठक अशोक चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक से पूर्व समिति के दिवंगत सदस्यों विनोद चौधरी, तारापदो चौधरी एवं शंकर विश्वकर्मा को श्रद्धांजलि दी गयी. बैठक में गत वर्ष के आय-व्यय की जानकारी दी गयी तथा पूजा समिति का पुनर्गठन किया गया. जिसमें त्रिलोकी गोंझु को संरक्षक, तरणी सेन को अध्यक्ष, जितेंद्र प्रसाद साव को उपाध्यक्ष, संजय भगत को सचिव, कुंदन साव को सह सचिव एवं दिवाकर प्रसाद को कोषाध्यक्ष बनाया गया. वहीं पूजा के सफल संचालन के लिए सात सदस्यीय कोर कमेटी का गठन किया गया. इसमें अशोक चौधरी, संजीव भगत, प्रभात गोंझु, विजय मंडल, अनिल साव, चित्तरंजन सेन व सत्यनारायण साव शामिल हैं. इसके अलावा 21 कार्यकारिणी सदस्यों का चयन किया गया. जिसमें नितेश्वर महतो उर्फ छोटु महतो, ब्रजेश महतो, सुसीम कर, अभय साव, राजू बड़ाइक, जितु चौधरी, भोला मंडल, रमेश बड़ाइक, जितेन बड़ाइक, किशन सिंह, पशुपति रजवार, सन्नी चौधरी, संजय साव, कुणाल साव, अनूप सिंह, गौरव सिंह, सूरज चौधरी, रोहित कर्मकार, संजय कर, पवन कर, प्रभु चौधरी एवं दिनेश महतो शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
