दुर्गा पूजा समिति का पुनर्गठन

श्री श्री दुर्गा पूजा समिति बांसारुली का पुनर्गठन किया गया.

By VISHNU GIRI | September 4, 2025 6:31 PM

सिल्ली. श्री श्री दुर्गा पूजा समिति बांसारुली का पुनर्गठन किया गया. इस बाबत सभी सदस्यों की एक बैठक गुरुवार को पूजा पंडाल में हुई. बैठक की अध्यक्षता नागेंद्र चंद्र साहू ने की. सर्व सम्मति से मधुसूदन महतो, दिनेश साहू, गौतम कृष्ण साहू एवं धनेश्वर बेदिया को संरक्षक बनाया गया. अरविंद साहू को अध्यक्ष, महाबीर हजाम को उपाध्यक्ष, रोशन कुमार साहू को सचिव, शंकर बेदिया को सहसचिव, प्रमोद साहू को कोषाध्यक्ष, विशाल साहू को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया. इसके अलावा सुमन साहू, शिवचरण, मनोज, राहुल, अमित, सुसेन, सुजीत, अंकित, शेखर, पवन एवं सुजल को मुख्य व्यवस्थापक बनाया गया. इसकी जानकारी समिति की ओर से जारी विज्ञप्ति से दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है