Cricket : सोनेट बुंडू ने केडी गिरी रांची को हराया

बी डिवीजन क्रिकेट

By Prabhat Khabar News Desk | March 30, 2025 12:56 AM

रांची. लिटिल विंग्स बी डिवीजन क्रिकेट मैच में सोनेट बुंडू ने केडी गिरी रांची को आठ रन से हरा दिया. सोनेट बुंडू पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन बनाये. टीम की ओर से अभिजीत मुंडा ने 77 रन बनाए. जबकि, आनंद कुमार ने 58 रनों का पारी खेली. केडी गिरी टीम के अनीश कुमार ने चार विकेट लिए. जवाब में खेलने उतरी केडी गिरी की पूरी टीम 192 रन बनाकर आउट हो गयी. सोनेट बुंडू के अजय गुप्ता ने तीन विकेट लिए. अभिजीत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है