छठ से पहले तैयार रांची के घाट, सफाई से लेकर चेंजिंग रूम तक की व्यवस्था
छठ महापर्व 27 अक्तूबर को है. इस दौरान शहर के विभिन्न जलाशयों में हजारों की संख्या में व्रती अर्घ देने पहुंचतीं हैं.
रांची. छठ महापर्व 27 अक्तूबर को है. इस दौरान शहर के विभिन्न जलाशयों में हजारों की संख्या में व्रती अर्घ देने पहुंचतीं हैं. व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए रांची नगर निगम द्वारा पिछले 15 दिनों से शहर के छठ घाटों की सफाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है. 300 मजदूर लगाकर तालाबों की सफाई की जा रही है. घाटों का रंग-रोगन किया जा रहा है. प्रशासक सुशांत गौरव प्रतिदिन तीन से चार घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं. ऐसे में दीपावली से पहले ही शहर के छठ घाट श्रद्धालुओं के लिए कमोबेश पूरी तरह से तैयार हो गये हैं. निगम की तैयारी अब बस इन घाटों की यथास्थिति बनाये रखने की है.
शहर के सभी घाटों पर बनाये गये विसर्जन कुंड
काली पूजा के आयोजन के बाद काफी संख्या में जलाशयों में विसर्जन होता है. प्रतिमा के विसर्जन के साथ-साथ लोग अपने घरों में किये गये पूजा अर्चना के फूल व अन्य सामग्री जलाशयों में विसर्जित करते हैं. इन विसर्जित सामग्री से पूरा तालाब गंदा न हो, इसके लिए सभी तालाबों में नगर निगम द्वारा विसर्जन कुंड का निर्माण कर दिया गया है. निगम ने आमलोगों से अपील की है कि वे अपने घरों से निकली पूजन सामग्री को इन विसर्जन कुंडों में ही डालें, ताकि सफाईकर्मियों को जलाशय साफ करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो.दीपावली के बाद फिटकरी और ब्लीचिंग डाली जायेंगी
दीपावली के बाद रांची नगर निगम द्वारा छठ घाटों के सफाई कार्य को अंतिम रूप दिया जायेगा. इस दौरान पानी को साफ करने के लिए सभी जलाशयों में फिटकरी डाली जायेगी. इसके अलावा प्रतिदिन घाटों और पहुंच पथों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जायेगा. सभी घाटों पर 700 से अधिक चेंजिंग रूम का निर्माण किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
