VIDEO: रांची में बिजली के टावर पर चढ़ा ईंट-भट्ठा मजदूर

बुढ़मू प्रखंड के रोल करंजटोली के रहने वाले इस शख्स का नाम झनकू पाहन (32) है. सुबह 11 बजे वह टावर पर चढ़ गया. थाना प्रभारी कमलेश राय ने करीब साढ़े तीन घंटे तक उसे उतरने के लिए समझाते रहे.

By Mithilesh Jha | August 30, 2023 5:17 PM

रांची के बुढ़मू में एक व्यक्ति बिजली के टावर पर चढ़ गया. इस टावर से 1.33 लाख वोल्ट का तार गुजरता है. जैसे ही पुलिस को इसकी खबर मिली, सबसे पहले बिजली की सप्लाई बंद करवाई गई. बुढ़मू प्रखंड के रोल करंजटोली के रहने वाले इस शख्स का नाम झनकू पाहन (32) है. सुबह 11 बजे वह टावर पर चढ़ गया. बुढ़मू के थाना प्रभारी कमलेश राय ने करीब साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद उसे टावर से नीचे उतारा. कहा जा रहा है कि झनकू पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुका है. उसने एक बार अपने ही हाथों से अपना गला रेत लिया था. उसकी पत्नी और तीन बच्चे हैं. आए दिन कुछ न कुछ अजीब-ओ-गरीब हरकत करता रहता है. कई बार वह निर्वस्त्र होकर घूमते और झूमते पाया गया है. देखें टावर पर चढ़े इस युवक का वीडियो.

Next Article

Exit mobile version