Sports : रांची जिला वॉलीबॉल लीग के सेमीफाइनल और फाइनल आज

दोपहर तीन बजे से लीग का फाइनल खेला जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | March 25, 2025 6:20 PM

रांची.

रांची जिला वॉलीबॉल लीग के सेमीफाइनल और फाइनल बुधवार को खेले जायेंगे. लीग का पहला सेमीफाइनल सुबह आठ बजे से मारवाड़ी युवक व्यायामशाला और ऑक्सीजन पार्क ‘ए’ की बीच खेला जायेगा. इस मुकाबले के बाद दूसरा सेमीफाइनल में ऑक्सीजन पार्क ‘बी’ और आरयूएसआरसीए की टीमें आमने-सामने होंगी. दोपहर तीन बजे से लीग का फाइनल खेला जायेगा. समापन समारोह के मुख्य अतिथि रांची विश्वविद्यालय के कुलपति अजीत कुमार सिन्हा और विशिष्ट अतिथि शेखर बोस (अध्यक्ष, रांची जिला वॉलीबॉल संघ), सुनील सहाय (चेयरमैन, रांची जिला वॉलीबॉल संघ) और हरेंद्र सिन्हा (समादेष्टा, सीआइएसएफ) के अलावा रांची विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी मौजूद रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है