Sports : रांची जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू, पहले दिन हुए कई मुकाबले

प्रतियोगिता में 400 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2025 8:30 PM

खेल संवाददाता, रांची ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम, खेलगांव में शुक्रवार से 13वीं रांची जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू हुई. रांची जिला बैडमिंटन संघ (बीएआरडी) के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुनील कुमार (पूर्व आइएएस) ने किया. बीएआरडी के सचिव एनके डे ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता में 400 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें लड़के-लड़कियां, पुरुष और महिलाएं शामिल हैं. प्रतियोगिता में आयु वर्गों में एकल और युगल मुकाबले विभिन्न खेले जा रहे हैं. इनमें अंडर-9, 11, 13, 15, 17 और 19 के साथ-साथ वेटरन वर्ग में 35, 40, 45, 50, 55, 60, 65, 70 और 75 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं. पहले दिन बालक अंडर-15 में गॉडविन एक्का ने अरूल कुमार को 15-14, 15-11 से, रक्षित मुद्गिल ने एस गौतम को 15-07, 15-12 से, बालक अंडर-13 में अथर्व सिंह ने तनुष रमेश को 15-10, 14-15 व 15-14 से, मनदीप कुमार ने विहान किस्कु को 15-14 व 15-12 से, मानस रंजन ने अमन श्रीयुक्त को 15-10, 15-07 से हराया. प्रतियोगिता क समापन रविवार को शाम सात बजे होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है