Ranchi Bandh 2025: आम लोग गिड़गिड़ाते रहे, सड़क पर बैठे रहे बंद समर्थक, पुलिस मूकदर्शक, देखें Video

Ranchi Bandh 2025: सिरमटोली सरना स्थल के पास रैंप निर्माण के विरोध में आदिवासी संगठनों का रांची बंद असरदार रहा. जगह-जगह बैरिकेडिंग कर सड़क जाम कर दी थी. लोग मिन्नतें करते रहे, लेकिन बंद समर्थकों ने एक नहीं सुनी. आवश्यक सेवाओं को भी प्रभावित किया. इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही.

By Guru Swarup Mishra | March 22, 2025 9:37 PM

Ranchi Bandh 2025: रांची-सिरमटोली स्थित सरना स्थल के पास फ्लाईओवर के रैंप निर्माण का विरोध कर रहे विभिन्न आदिवासी संगठनों के बंद समर्थक शनिवार की सुबह रांची की सड़कों पर उतर गए. विरोध में विभिन्न चौक-चौराहों पर प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर प्रदर्शन किया. बांस-बल्ली लगाकर सड़कों पर आवागमन बाधित कर दिया. चौक-चौराहों पर खड़े पुलिस के जवान तमाशबीन बने रहे. हिनू और अरगोड़ा में पुलिस ने थोड़ी सख्ती दिखाई तो जाम हटा. प्रदर्शनकारियों ने दूधवाले वाहनों को भी रोका. कई जगहों पर पेट्रोल पंप भी बंद कराए. सिंहमोड़-लटमा रोड व कटहल मोड़, अपर बाजार इलाके में समर्थक दुकान बंद कराते दिखे. रंगरेज गली और सोनार गली में प्रदर्शनकारियों ने हंगामा किया. आम लोग गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन बंद समर्थक डटे रहे. पुलिस मूकदर्शक बनी रही.

सख्ती की जगह मिन्नतें करती दिखी पुलिस


रांची बंद की घोषणा से पहले डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कानून हाथ में लेने पर सख्ती के आदेश दिए थे, लेकिन उनका आदेश ताक पर रहा. बंद समर्थकों ने कई जगहों पर एंबुलेंस, सेना, स्कूल बस और प्रेस के प्रतिनिधियों को भी रोका. पुलिस की मौजूदगी में बंद समर्थक मनमानी करते रहे और पुलिस तमाशा देखती रही. कार्रवाई करने की जगह पुलिस उनसे मिन्नतें करती दिखी. विभिन्न आदिवासी संगठनों की महिलाएं, बच्चे, बच्चियां और पुरुष सुबह से ही सड़कों पर उतर गए थे. बांस-बल्ली की बैरिकेडिंग पर रास्तों को रोके हुए थे. दिनभर लोग परेशान रहे.

सड़क पर उतरे बंद समर्थक

सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ लगाए नारे


रांची मेन रोड में डेली मार्केट से एकरा मस्जिद तक सभी दुकानें खुली रहीं. चौक-चौराहों पर बंद समर्थक हाथों में तख्तियां लिए थे. उसमें लिखा था, आदिवासी आस्था के साथ छेड़छाड़ बंद करो, केंद्रीय सरना स्थल सिरमटोली के अस्तित्व के साथ खेलना बंद करों. लोगों ने हेमंत सोरेन के विरोध में भी नारे लगाये. रांची में सिरमटोली व अरगोड़ा चौक सुबह साढ़े दस बजे से शाम पांच बजे तक जाम रहा. इस बीच यह अफवाह भी उड़ी कि कुछ लोगों ने धार्मिक झंडा फाड़ दिया है, जिसके बाद लोग और आक्रोशित हो गये. बाद में बड़ी संख्या में लोग अरगोड़ा थाना में पहुंचे. पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद जाम हटा. बाकी जगहों पर दोपहर तीन-साढ़े तीन बजे तक जाम समाप्त हो गया था. बंद समर्थकों का कहना था कि सिरमटोली सरना स्थल के समक्ष रैंप की वजह से सरना स्थल संकुचित हो गया है. ऐसे में सरहुल की शोभायात्रा पर इसका असर होगा.

रांची बंद को लेकर सड़क पर उतरे फूलचंद तिर्की एवं अन्य

हिनू चौक पर एसडीओ के साथ धक्का-मुक्की


जाम हटवाने हिनू चौक पहुंचे रांची के एसडीओ उत्कर्ष कुमार के साथ बंद समर्थकों ने धक्का-मुक्की किया. यह देख पुलिस ने मोर्चा संभाला और बंद समर्थकों को खदेड़ना शुरू किया.

ये भी पढ़ें: Maiya Samman Yojana: मंईयां योजना के लिए धनबाद में आपस में ही भिड़ गयीं महिलाएं, देखें Video