Ranchi news : रामनवमी शोभायात्रा वाले मार्गों पर 40 जगहों पर पानी के टैंकर की रहेगी व्यवस्था
रामनवमी को लेकर निगम प्रशासक ने रामनवमी आयोजन समितियों के साथ की बैठक. 10 जगहों पर चलंत शौचालय की व्यवस्था करेगा नगर निगम.
रांची. रामनवमी को लेकर रांची नगर निगम में प्रशासक संदीप सिंह की अध्यक्षता में रामनवमी आयोजन समितियों की बैठक हुई. इस दौरान सभी समितियों से सुझाव लिये गये. प्रशासक ने बताया कि रामनवमी व चैती दुर्गा पूजा को लेकर रांची नगर निगम की टीम को युद्धस्तर पर सफाई समेत अन्य व्यवस्थाओं का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है. रामनवमी शोभायात्रा के मार्गों पर पेयजल के लिए 40 स्थलों पर पानी के टैंकर और 10 स्थलों पर चलंत शौचालय की व्यवस्था की जायेगी. बैठक में एसडीओ उत्कर्ष कुमार, अपर प्रशासक संजय कुमार, उप प्रशासक रविंद्र कुमार, उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू आदि उपस्थित रहे. वहीं, महावीर मंडल रांची, महावीर मंडल महानगर रांची, चैती दुर्गा पूजा समिति रांची, धुर्वा महावीर मंडल, महावीर मंडल डोरंडा, केंद्रीय समिति, रामनवमी शृंगार समिति आदि रामनवमी आयोजन समितियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
27 जगहों पर जेनरेटर की व्यवस्था की जायेगी
रामनवमी को लेकर सभी मुख्य मार्गों पर मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन द्वारा सफाई की जायेगी. चार एंटी स्मॉग गन से पानी का छिड़काव किया जायेगा. तपोवन मंदिर व शहर के सभी मंदिरों के आस-पास विशेष सफाई के अलावा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जायेगा. नगर निगम क्षेत्र में खराब स्ट्रीट लाइट को तुरंत ठीक करने का निर्देश दिया गया. लाइट के लिए लगभग 27 जगहों पर जनरेटर की व्यवस्था की जायेगी.कंट्रोल रूम को 24 घंटे सक्रिय रखने का निर्देश
प्रशासक ने नगर निगम के कंट्रोल रूम को 24 घंटे सक्रिय रखने का निर्देश दिया. साथ ही सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अलर्ट रहने को कहा गया. किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत के लिए निगम के कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए टोल-फ्री नंबर 18005701235, 9431104429, 0651-2200011, 0651-2200025 जारी किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
