रैयत ने मांगी नौकरी, पांच घंटे कोयला ढुलाई रोकी

सोमवार को पांच घंटे तक सीएचपी-बचरा साइडिंग की कोयला ढुलाई ठप करा दिया.

By JITENDRA RANA | January 5, 2026 7:43 PM

पिपरवार. जमीन के बदले सीसीएल में नौकरी की मांग को लेकर रैयत मन्नू महतो व विस्थापितों द्वारा सोमवार को पांच घंटे तक सीएचपी-बचरा साइडिंग की कोयला ढुलाई ठप करा दिया. इससे सुबह पांच बजे से दोपहर 12 बजे तक सीएचपी परियोजना में डंपरों की कतार लग गयी. बाद में कार्मिक विभाग व एलएंडआर विभाग के अधिकारियों ने रैयत से बात की. बताया कि जीएम छुट्टी पर हैं. तीन दिन बाद उनके लौटने के बाद परामर्श कर निर्णय लिया जायेगा. अधिकारियों के आश्वासन के बाद रैयत मान गये. इसके बाद दोपहर 12 बजे से पुन: कोयला ढुलाई शुरू हो सकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है