चुआड़ विद्रोह के नायक रघुनाथ महतो की जयंती मनी
सिल्ली के बुढ़ाम के समीप रघुनाथ चौक पर शुक्रवार को आजसू पार्टी के तत्वावधान में चुआड़ विद्रोह के महानायक शहीद रघुनाथ महतो की जयंती मनायी गयी.
सिल्ली.
सिल्ली के बुढ़ाम के समीप रघुनाथ चौक पर शुक्रवार को आजसू पार्टी के तत्वावधान में चुआड़ विद्रोह के महानायक शहीद रघुनाथ महतो की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम में आजसू पार्टी के केंद्रीय संगठन सचिव जयपाल सिंह, प्रमुख जितेन्द्र बड़ाइक व अन्य लोगों ने शहीद रघुनाथ महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. श्री सिंह ने कहा कि रघुनाथ महतो अंग्रेजों के अत्याचार और शोषण के विरोध में ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ वर्ष 1769 में चुआड़ विद्रोह की शुरुआत की थी. उन्होंने आदिवासियों का नेतृत्व किया और वर्ष 1805 में विद्रोह समाप्त हुआ था. उन्होंने अपना गांव, अपना राज, दूर भगाओ विदेशी राज का नारा दिया था. मौके पर त्रिलोचन महतो, शिव शंकर प्रसाद, डबलु महली, शिव शंकर महतो, तरुण महतो, मंटू महतो, दिलीप महतो, देवीलाल महतो, चैता महतो, जयंत महतो, अभिमन्यु लोहरा, राजू महतो आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
