Prabhat khabar impect : फर्जी डोमिसाइल से मेडिकल सीट ली, तो होगी कार्रवाई

झारखंड का फर्जी डोमिसाइल (निवास प्रमाण पत्र) बनवा कर यहां की मेडिकल सीटों पर कव्जा की तो होगी कार्रवाई

By Prabhat Khabar | December 3, 2020 3:51 AM

रांची : झारखंड का फर्जी डोमिसाइल (निवास प्रमाण पत्र) बनवा कर यहां की मेडिकल सीटों पर कब्जा करने की फिराक में बैठे बिहार व अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीइसीइबी) ने ‘प्रभात खबर’ में छपी खबर पर संज्ञान लेते हुए बुधवार को यह नोटिफिकेशन जारी किया है.

गौरतलब है कि ‘प्रभात खबर’ ने 26 नवंबर को राज्य के मेडिकल कॉलेजों में बिहार के अभ्यर्थियों की ओर से फर्जी डोमिसाइल के जरिये झारखंड के फाइनल स्टेट मेरिट लिस्ट में जगह बनाने का मुद्दा प्रकाशित किया था. खबर छपने के बाद जेसीइसीइबी ने इसे गंभीरता से लेते हुए नोटिफिकेशन जारी किया है. उप-परीक्षा नियंत्रक रंजीता हेम्ब्रम की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि राज्य मेधा सूची में शामिल कई अभ्यर्थियों के नाम अन्य राज्यों की राज्य मेधा सूची में भी शामिल हैं.

ऐसे अभ्यर्थियों और अभिभावकों को पर्षद ने स्पष्ट किया है कि झारखंड राज्य कोटे की मेडिकल सीटों पर नामांकन की पात्रता केवल झारखंड के निवासियों की ही है. किसी अन्य राज्य के राज्य कोटे की सीटों पर नामांकित अभ्यर्थी अगर झारखंड राज्य की सीटों पर नामांकन हासिल कर लेते हैं, तो पर्षद की ओर से उनके खिलाफ विधिवत कार्रवाई की जायेगी.

यह है मामला :

यूजी नीट-2020 में सफल अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग के लिए जेसीइसीइबी ने फाइनल स्टेट मेरिट लिस्ट जारी की थी. इस काउंसेलिंग के जरिये मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों को राज्य के मेडिकल कॉलेजों में दाखिला दिया जाना था.

इस लिस्ट में प्रभात खबर ने 35 से अधिक ऐसे विद्यार्थी चिह्नित किये थे, जिनके नाम झारखंड फाइनल स्टेट मेरिट लिस्ट में होने के साथ-साथ बिहार की मेरिट लिस्ट में भी थे. ऐसे विद्यार्थी और अभिभावक दोहरे डोमिसाइल का इस्तेमाल कर राज्य की मेडिकल सीटों (एमबीबीएस, बीडीएस और बीएचएमएस) पर नामांकन करा रहे थे.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version