महिला को जबरन लगाया रंग तो महिला जवान करेगी कार्रवाई, रांची में 1500 अधिक बल तैनात, निकाला फ्लैग मार्च

मिली जानकारी के अनुसार त्योहारों के मद्देनजर राजधानी को 1500 अतिरिक्त जवान मिलें. राजधानी की विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए रैप, CRPF, जैप सहित कई अन्य बलों के कुल 1500 अधिक जवान तैनात किये जाने है. इस दौरान महिलाओं की सुरक्षा का भी ख्याल रखा जाएगा.

By Aditya kumar | March 8, 2023 6:31 AM

Police Flag March In Ranchi: राजधानी रांची में होली और शब-ए-बारात को लेकर जवानों की तैनाती बढ़ने वाली है. साथ ही विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने मंगलवार सुबह 11 बजे से करीब फ्लैग मार्च भी निकाला. बता दें कि शब-ए-बारात और होली के मद्देनजर इस फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य लोगों के दिलों में सुरक्षा से संबंधित आश्वासन देने का था. इस फ्लैग मार्च से पुलिस ने त्योहार के दौरान हुड़दंग और आपराधिक गतिविधि में संलिप्त लोगों को एक कड़ा संदेश दिया.

महिलाओं की सुरक्षा का भी खास ख्याल

साथ ही मिली जानकारी के अनुसार त्योहारों के मद्देनजर राजधानी को 1500 अतिरिक्त जवान मिलें. राजधानी की विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए रैप, CRPF, जैप सहित कई अन्य बलों के कुल 1500 अधिक जवान तैनात किये जाने है. इस दौरान महिलाओं की सुरक्षा का भी ख्याल रखा जाएगा. इसके लिए महिला पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. महिला बटालियन की शहर के अलग अलग इलाकों में तैनाती की गयी है. महिलाओं पर जबरन रंग लगाने वालों पर कार्रवाई करने के लिए CRPF की महिला टुकड़ी को बहाल किया गया है. ऐसे करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस प्रशासन की ओर से व्यवस्था चाक-चौबंद

इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है कि शहर के सभी लोग खुद को सुरक्षित महसूस करते हुए दोनों त्योहार मनाएं. पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. जानकारी देते हुए सीनियर एसएसपी कौशल किशोर ने बताया कि पूरे शहर को 6 जोन में बांटा गया है जिसे डीएसपी और सीनियर मजिस्ट्रेट लीड कर रहे है. साथ ही नजर रखी जा रही है कि कोई भी ओवर स्पीडिंग के मामले ना मिले और ड्रंक एण्ड ड्राइव मामले की भी जांच जारी है.

Also Read: झारखंड : ‘उपचार के लिए जेनरिक दवाएं बेहतर विकल्प’, जन औषधि दिवस के कार्यक्रम पर बोले राज्यपाल CP राधाकृष्णन
असामाजिक तत्वों पर रखी जाएगी कड़ी नजर

प्रशासन की ओर से बताया जा रहा है कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और कार्रवाई की जाएगी. इसे लेकर शहर में मंगलवार से ही जवानों की तैनाती पूरी है. महिला बटालियन भी महिला सुरक्षा को लेकर मुश्तैद है. बता दें कि इस बार महिला सुरक्षा को प्राथमिकता दी गयी है और शहरभर में इसके लिए पुख्ता इंतजाम किये गए है.

Next Article

Exit mobile version