पुलिस ने सिल्ली में फ्लैग मार्च किया

दुर्गापूजा को लेकर मुरी सिल्ली पुलिस ने रविवार को संयुक्त रूप से इलाके में फ्लैग मार्च किया.

By VISHNU GIRI | September 28, 2025 7:53 PM

सिल्ली. दुर्गापूजा को लेकर मुरी सिल्ली पुलिस ने रविवार को संयुक्त रूप से इलाके में फ्लैग मार्च किया. सिल्ली थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर, मुरी ओपी प्रभारी गगन कुमार ठाकुर एवं आशीष रंजन के नेतृत्व में सिल्ली मुरी के पुलिसकर्मियों ने सिल्ली, मेन रोड, झारखंड मोड, बड़ा मुरी, छोटा मुरी, पुराना बाजार एवं स्टेशन रोड सहित सभी इलाकों में फ्लैग मार्च किया. पुलिस ने बताया कि आप लोगों से आग्रह है कि त्योहारों के दौरान शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाये रखने के लिए लोग सहयोग करें. शांति व्यवस्था भंग करने एवं अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है