विहिप के आदर्शों का पालन करने का लिया संकल्प

विश्व हिंदू परिषद का 61वां स्थापना दिवस मनाया गया

By VISHNU GIRI | August 22, 2025 6:46 PM

प्रतिनिधि, सिल्ली.

विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में सिल्ली स्थित राधा माधव आश्रम (बाउल डेरा) में शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद का 61वां स्थापना दिवस मनाया गया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कांचन सोनार ने की. कार्यक्रम में प्रांत प्रचारक कृष्ण चैतन्य महाराज व विभाग प्रचारक गणेश शंकर विद्यार्थी शामिल हुए. अतिथियों व विहिप कार्यकर्ताओं ने आश्रम में स्थित मंदिर में राधा-कृष्ण के पूजन व भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में प्रांत प्रचारक ने विश्व हिंदू परिषद के उद्देश्यों और हिंदू धर्म एवं संस्कृति के संरक्षण के महत्व पर जानकारी दी. कहा कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना 1964 में हिंदू धर्म और संस्कृति के प्रचार-प्रसार और संरक्षण के उद्देश्य से की गयी थी. यह संगठन विभिन्न सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों का आयोजन करता है और हिंदू समुदाय के मुद्दों पर जागरूकता फैलाने का प्रयास करता है. विभाग प्रचारक ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद केवल धर्म की रक्षा नहीं करती, बल्कि समाज में एकता, शांति और सद्भाव को बढ़ावा देने का भी कार्य करती है. हमें अपनी सांस्कृतिक परंपराओं को सहेजते हुए समाज में शांति और भाईचारे का माहौल बनाना चाहिए. कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि वे विहिप के आदर्शों का पालन करेंगे और समाज में धार्मिक सद्भाव बनाये रखने के लिए मिलकर कार्य करेंगे. मौके पर ऋषिकेश सोनार, सुंदर उपाध्यक्ष, शिवलाल महतो, मातृ शक्ति प्रमुख सविता पोद्दार, सह प्रमुख गीता देवी, वीणा कर, चंदना धवल बाबू, नैना देवी, संतोषी देवी, कौशल्या देवी, गीता देवी समेत स्थानीय लोग उपस्थित थे.

विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस मनाय गया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है