ranchi news : रांची के हुंडरू में फूलखुंदी आज, कल झूलन अनुष्ठान
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के समीप स्थित हुंडरू में सोमवार को फूलखुंदी अनुष्ठान और 13 मई को झूलन अनुष्ठान का आयोजन होगा. इसको लेकर शिव मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है.
रांची. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के समीप स्थित हुंडरू में सोमवार को फूलखुंदी अनुष्ठान और 13 मई को झूलन अनुष्ठान का आयोजन होगा. इसको लेकर शिव मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है. सोमवार शाम छह बजे लोटन सेवा की शुरुआत होगी. शाम सात बजे से धुआं-सुआं, रात आठ बजे फूलखुंदी और 10 बजे छऊ नृत्य का आयोजन होगा. छऊ नृत्य की प्रस्तुति झालदा के कलाकार देंगे. आयोजन में लगभग 100 भोक्ता और 100 सोख्ताइन शामिल होंगे, जो 15 फीट लंबे और चार फीट चौड़े अंगारे (फूल) पर चलकर अपनी आस्था प्रकट करेंगे. संदीप महतो इस बार पट भक्ता की भूमिका में होंगे. 13 मई को शाम पांच बजे झूलन अनुष्ठान, शाम सात बजे आदिवासी जतरा और रात 10 बजे से नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. इससे पूर्व रविवार को उत्तरी अनुष्ठान विधिवत संपन्न हुआ. आयोजन में जितेंद्र नायक, जितेंद्र साहू, उपेंद्र साहू, रूपदेव साहू, राजेश कच्छप, पंकज साहू, अमित कच्छप, कुलदीप साहू, कृष्णा यादव, कुलदीप गोप, जितेंद्र साहू, दिनेश गोप, सुरेश गोप, प्रकाश टोप्पो, करुण गोप, मनोहर साहू, सन्नी साहू, राम रंजीत साहू, महादेव, छोटे साहू और पुष्पा तिर्की जुटे हुए हैं.
अरगोड़ा में फूलखुंदी अनुष्ठान आज
श्री मंडा पूजा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, अरगोड़ा की ओर से सोमवार को शिव मंदिर परिसर में पारंपरिक फूलखुंदी अनुष्ठान का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर दो बजे लोटन सेवा, बरमंगी और अन्य अनुष्ठानों से होगी. यह जानकारी समिति अध्यक्ष मुनेश्वर साहू ने दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
