सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौत

दलादली ओपी क्षेत्र के लालगुटवा के फ्लाईओवर के पास सड़क दुर्घटना में सोनू कुमार (24) पिता पवन साहू जयनगर कोडरमा निवासी की मौत हो गयी.

By CHANDRASHEKHAR UPADHEY | April 30, 2025 9:59 PM

प्रतिनिधि, रातू.

थाना क्षेत्र के रातू चट्टी स्थित आशीर्वाद गार्डन मैरेज हॉल के पास मंगलवार की देर रात शादी समारोह से बाजा बजाकर आ रहे थाना क्षेत्र के ही आमटांड़ निवासी बाली मिर्धा (50) को मोटरसाइकिल जेएच 01 सीएस 9930 के चालक ने धक्का मार दिया. जिसे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना की खबर समाजसेवी ओमशंकर को मिली और उन्होंने उन्हें इलाज के लिए रातू सीएचसी पहुंचाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद श्री गुप्ता रिम्स ले गये. रिम्स में इलाज के पहले ही उक्त व्यक्ति की मौत हो गयी. इधर घायल व्यक्ति को रिम्स ले गयं ओमशंकर गुप्ता ने रिम्स की व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि ऑक्सीजन के अभाव में बाली मिर्धा की मौत होने की बात कही. कहा कि दो घंटे तक ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिलने के कारण घायल की जान चली गयी. रातू पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मृतक के परिजनों को सौंप दिया है.हादसे में बाइक सवार की मौत : पिस्कानगड़ी. दलादली ओपी क्षेत्र के लालगुटवा के फ्लाईओवर के पास सड़क दुर्घटना में सोनू कुमार (24) पिता पवन साहू जयनगर कोडरमा निवासी की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार सोनू कुमार अपनी बाइक से नगड़ी की ओर से रिंग रोड की ओर जा रहा था. बाइक स्पीड में होने के कारण असंतुलित हो गयी और डिवाइडर से टकरा गयी. जिससे सोनू कुमार की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि पीछे बैठा उसका दोस्त मामूली रूप से घायल हुआ. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है