नववर्ष पर जिंगल्स-2026 में लोगों ने की मस्ती
नववर्ष के पहले दिन रातू स्थित छोटानागपुर फन कैसल पार्क में आयोजित जिंगल्स-2026 कार्यक्रम में सैलानियों ने सपरिवार जमकर मस्ती की.
रातू.
नववर्ष के पहले दिन रातू स्थित छोटानागपुर फन कैसल पार्क में आयोजित जिंगल्स-2026 कार्यक्रम में सैलानियों ने सपरिवार जमकर मस्ती की. पार्क में भारी संख्या में पर्यटकों के आने से पूरा परिसर उत्सव के रंग में रंगा नजर आया. विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों, युवाओं और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. पार्क में दिनभर गीत-संगीत, नृत्य और हंसी-खुशी का माहौल बना रहा. डांस एंड फ्रिज प्रतियोगिता (महिला वर्ग) में आफिया फिरदौस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. फैशन प्रतियोगिता (पुरुष वर्ग) में सात प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया. किड्स डांस प्रतियोगिता में अंशिका कुमारी प्रथम, अरबिया फिरदौस द्वितीय व स्नेहा कर्मकार तृतीय स्थान पर रहीं, जबकि ढाई वर्षीय सान्या को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया. बेस्ट कपल प्रतियोगिता में सात कपल्स को सम्मानित किया गया. वहीं शाफिया खातून ने “गोरी है कलाइयां” गीत पर बेहतरीन प्रस्तुति देकर बेस्ट परफॉर्मेंस का खिताब अपने नाम किया. पासिंग बॉल में श्रेया प्रकाश, कंब इन पॉकेट में नितिन, लंबे बाल प्रतियोगिता में रूबी देवी एवं मिरर इन पर्स प्रतियोगिता में निकिता विजेता रही. सभी विजयी प्रतिभागियों को पार्क प्रबंधन की ओर से पुरस्कार दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
