मां की जगराता में रात भर झूमे लोग

रातू के कटहल मोड़ में युवा एकता रांची महानगर काली पूजा समिति द्वारा आयोजित काली पूजा का समापन बुधवार को हो गया.

By CHANDRASHEKHAR UPADHEY | October 22, 2025 9:26 PM

रातू.

रातू के कटहल मोड़ में युवा एकता रांची महानगर काली पूजा समिति द्वारा आयोजित काली पूजा का समापन बुधवार को हो गया. तीन दिवसीय पूजा कार्यक्रम में मंगलवार की रात माता का जगराता किया गया. जगराता में कलाकारों ने मां की भक्ति से जुड़े एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति दी. जिसमें रात भर भक्ति गीतों पर लोग झूमते रहे. उदघाटन हटिया के विधायक नवीन जायसवाल व प्रखंड प्रमुख संगीता देवी ने किया. प्रतिमा का विसर्जन बुधवार को शोभायात्रा निकालकर किया गया. आयोजन को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष राजकुमार तिर्की, संस्थापक जितेंद्र राय, संरक्षक छोटू खलखो, धर्मेंद्र राय, दुर्गा कच्छप, कोषाध्यक्ष रोबोट तिर्की, कार्यकारिणी अध्यक्ष मनीष केशरी, सचिव कुणाल सिंह, मंत्री विक्की सिंह, बबलू तिर्की, बबलू लकड़ा, राजेश कुमार, संतोष गुप्ता, आलोक जायसवाल, दीपक कुमार, गौतम सिंह, मनीष सिंह आदि ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है