Ranchi News : अनियमित जलापूर्ति से लोग परेशान

आंदोलन की चेतावनी

By SUNIL PRASAD | May 23, 2025 12:29 AM

रांची. वार्ड नं 10 के वर्द्धवान कंपाउंड, ज्ञानरंजन पथ में पिछले एक सप्ताह से अनियमित जलापूर्ति हो रही है. इस कारण क्षेत्र की जनता जार वाटर व टैंकर का पानी खरीदकर दिनचर्या चलाने को विवश है. स्थानीय निवासियों के अनुसार इसकी शिकायत पीएचइडी के अभियंताओं से कई बार की गयी, लेकिन समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया. समस्या का जल्द समाधान नहीं होने पर मोहल्ले के लोग सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे.

प्लेटफार्म के डिस्प्ले पर गलत समय, यात्री परेशान

रांची. रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-4 में डिस्प्ले पर गलत समय दिखाया जा रहा है. जिसके कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है. डिस्प्ले में शाम के सात बजे के स्थान पर रात के नौ बजे का समय दिखाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है