Ranchi News : पीसीआइ इंडिया ने किया किशोरियों के सशक्तिकरण पर संवाद

पीसीआइ इंडिया की ओर से नव उमंग किशोरियों के सशक्तिकरण के लिए संवाद कार्यक्रम मंगलवार को होटल बीएनआर में किया गया. कार्यक्रम में किशोरियों के नेतृत्व, अधिकारों और आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने पर चर्चा की गयी.

By MUNNA KUMAR SINGH | June 25, 2025 12:59 AM

रांची. पीसीआइ इंडिया की ओर से नव उमंग किशोरियों के सशक्तिकरण के लिए संवाद कार्यक्रम मंगलवार को होटल बीएनआर में किया गया. कार्यक्रम में किशोरियों के नेतृत्व, अधिकारों और आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने पर चर्चा की गयी. मुख्य अतिथि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने पीसीआई इंडिया की ओर से तैयार किशोरी सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने की रूपरेखा का अनावरण किया. उन्होंने कहा कि माता बेटियों का आजीवन साथ निभाती हैं. उनकी सफलता के लिए निरंतर प्रयासरत रहती हैं. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न समुदायों की प्रेरणास्रोत किशोरियों, माताओं व शिक्षकों को सम्मानित की. पीसीआइ इंडिया के सीइओ और कंट्री डायरेक्टर इंद्रजीत चौधरी ने कहा कि भारत के विकास में किशोरियों को लाभार्थी नहीं बल्कि परिवर्तन के रूप में देखा जाना चाहिए. मौके पर विशेष अतिथि जेएसएलपीएस के सीइओ अनन्य मित्तल, एसएमआइबी की राज्य कार्यक्रम प्रबंधक पूर्णिमा मुखर्जी, एक्सपर्ट अनुपा तिर्की समेत कई संगठनों के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है