Ranchi news : भवन का री-असेसमेंट कर तीन दिनों में व्यावसायिक कर का भुगतान करें : निगम

रांची नगर निगम की टीम ने विभिन्न भवनों की मापी की, संचालकों को दिया निर्देश.

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 9:00 PM

रांची. रांची नगर निगम की राजस्व शाखा की टीम ने सहायक प्रशासक के नेतृत्व में वार्ड नंबर 15 स्थित डिवाइन सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, वार्ड छह स्थित नेक्सा शोरूम एवं पेनेसिया सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की जांच की. डिवाइन सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की जांच में पाया गया कि हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा होल्डिंग की प्रकृति खाली भूमि दिखायी गयी है, जबकि कई वर्षों से जी प्लस 5 हॉस्पिटल भवन का संचालन किया जा रहा है. अस्पताल पर वित्तीय वर्ष 2022-23 से लगभग 14,521 रुपये कर बकाया है.

इस पर सहायक प्रशासक के निर्देश पर निगम की टीम ने पूरे परिसर की मापी की, जिसमें कुल 45,878.67 वर्गफीट क्षेत्रफल पाया गया. सहायक प्रशासक ने अस्पताल प्रबंधन को तीन दिनों के अंदर री-असेसमेंट कर व्यावसायिक कर का पूर्ण भुगतान करने का निर्देश दिया.

आवासीय होल्डिंग में व्यावसायिक गतिविधियां

वहीं, नेक्सा शोरूम की जांच में पाया गया कि 16,445 वर्गफीट के कुल क्षेत्र में शोरूम द्वारा रेसीडेंशियल होल्डिंग में व्यावसायिक गतिविधियां चलायी जा रही हैं. इस पर निगम की टीम ने पूरे परिसर की मापी की. इसमें एसीसी एवं आरसीसी क्षेत्र मिलाकर कुल 24207 वर्गफीट क्षेत्रफल पाया गया. सहायक प्रशासक ने शोरूम प्रबंधन को तीन दिनों के अंदर री-असेसमेंट कराते हुए व्यावसायिक कर का पूर्ण भुगतान करने का निर्देश दिया. पेनेसिया सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की जांच में पाया गया कि कुल क्षेत्र में अस्पताल द्वारा रेसीडेंशियल होल्डिंग में व्यावसायिक गतिविधियां चलायी जा रही हैं. इस पर निगम की टीम ने पूरे परिसर की मापी की. सहायक प्रशासक ने अस्पताल प्रबंधन को तीन दिनों में री-असेसमेंट कराते हुए दिसंबर-2024 से लंबित व्यावसायिक कर का पूर्ण भुगतान करने का निर्देश दिया. जांच टीम में सहायक प्रशासक चंद्रदीप कुमार, नगर प्रबंधक, पीएमयू, निगम के कर संग्रहकर्ता एवं एजेंसी के कर संग्रहकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है