स्पीक रांची के तहत प्रतिभागी सम्मानित
स्पीक रांची कार्यक्रम के तहत प्रखंड संसाधन केंद्र में सोमवार को प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता की गयी.
सिल्ली. सरकारी स्कूल के बच्चों में संवाद क्षमता बढ़ाने के लिए स्पीक रांची कार्यक्रम के तहत प्रखंड संसाधन केंद्र में सोमवार को प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता की गयी. इसमें कुल सात संकुलों से 14 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता का आयोजन प्रथम वर्ग से पांचवीं एवं छठी से आठवीं वर्ग के दो अलग-अलग ग्रुप में किया गया. प्रथम से पांचवीं वर्ग में लोटा संकुल के जीपीएस डोमनडीह के छात्र समरजीत कुमार महतो को प्रथम, टुटकी संकुल के जीपीएस श्याम नगर की छात्रा आरुषी कुमारी को द्वितीय एवं कुसुमटीकरा संकुल के जीएमएस लोसेरा की छात्रा रुबी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. वहीं छठवीं से आठवीं की प्रतियोगिता में पीएमश्री जीएमएस ग्राम विकास सिल्ली के छात्र शिवम प्रमाणिक को प्रथम, टुटकी संकुल के जीएमएस बंता के छात्र आशीष सिंह मुंडा को द्वितीय एवं गोड़ाडीह संकुल के जीयूएमएस बुढ़ाबेहरा की छात्रा पूजा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
