Jharkhand News: ED खंगाल रहा रिम्स में पंकज मिश्रा का फुटेज, अफसरों से बातचीत का मामला हुआ था उजागर

रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती पंकज मिश्रा का सीसीटीवी फुटेज इडी की टेक्निकल टीम खुद खंगाल रही है. इडी की टेक्निकल टीम को रिम्स से फुटेज निकालने इसलिए जाना पड़ा

By Sameer Oraon | October 27, 2022 10:48 AM

रांची : ईडी रिम्स में भर्ती पंकज मिश्रा का सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गयी है. गौरतलब है कि बीते दिनों ये जानकारी ये सामने आयी थी कि अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान पंकज मिश्रा ने कई अफसरों से संपर्क किया था. जिसके बाद से ईडी की टीम मामले लगातार छानबीन कर रही है. टीम को रिम्स से फुटेज निकालने इसलिए जाना पड़ा, क्योंकि रिम्स की टेक्निकल टीम एक महीना का फुटेज ही उपलब्ध करा पा रही थी. इसके बाद इडी की टेक्निकल टीम मंगलवार को रिम्स पहुंची और सीसीटीवी के सर्वर रूम का अवलोकन किया.

रिम्स की टेक्निकल टीम के सहयोग से चिह्नित स्पॉट का फुटेज खोजा गया. टीम इस प्रयास में है कि पंकज मिश्रा जब से रिम्स में भर्ती हैं, तबसे फुटेज उपलब्ध हो जाये. सूत्रों का कहना है कि कुछ दिनों में रिम्स के सीसीटीवी सर्वर से पंकज मिश्रा के फुटेज को निकालने में इडी की टीम को सफलता मिल जायेगी.

अफसरों से बातचीत का मामला हुआ था उजागर

रिम्स में भर्ती रहने के दौरान पंकज मिश्रा के कई अफसरों से बातचीत करने का मामला सामने आया है. इडी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कई लोगों से पूछताछ कर रही है. इसी क्रम में रिम्स में भर्ती रहने के दौरान का फुटेज एकत्र किया जा रहा है. सूत्रों की मानें, तो इडी ने दोबारा पंकज मिश्रा पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.

यहां बता दें कि तीन महीना से पंकज मिश्रा रिम्स में भर्ती हैं, क्योंकि इडी की पूछताछ के दौरान उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गयी थी. उसके बाद उनको रिम्स लाया गया था. पैंक्रियाज की समस्या के बाद रिम्स मेडिकल बोर्ड और स्टेट मेडिकल बोर्ड ने पंकज को एम्स रेफर किया था. हालांकि एम्स ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पंकज मिश्रा का इलाज रिम्स में ही किया जाये.

Next Article

Exit mobile version